SRH vs CSK, IPL 2024 18th Match Head To Head Record: आज सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगी भिड़ंत, यहां जानें दोनों टीमों की हेड टू हेड रिकॉर्ड
इस टूर्नामेंट में सनराईजस हैदराबाद ने अपने 3 मुकाबलों में से 1 में ही जीत दर्ज की है. इसके साथ 2 अंकों के साथ सनराईजस हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर मौजूद हैं. जबकि, ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं. 4 अंकों के साथ सनराईजस हैदराबाद तीसरे पायदान पर कब्जा जमाए हुए हैं.
SRH vs CSK Head To Head Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 18वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. यह मैच हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में शुक्रवार को शाम 7:30 बजे शुरू होगा. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले 7 बजे होगा. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टूर्नामेंट अभी तक उतार चढ़ाव वाला रहा है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स मजबूती स्थिति में बनी हुई है. दोनों टीमें अभी तक इस सीजन में 3-3 मुकाबले खेल चुकी हैं.
बता दें कि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. इसी पिच पर सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया था. हालांकि, पिछले सीजन के दौरान इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 174 रहा था. आईपीएल 2023 में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार मैच जीते हैं, जबकि टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने तीन बार जीत हासिल की. SRH vs CSK, IPL 2024 18th Match: आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, आकंड़ों पर एक नजर
दोनों टीमों का हेड टू हेड
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने महज 5 मैच ही जीते हैं. दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स का हाईएस्ट स्कोर 223 रनों का रहा है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 192 रन हाईएस्ट बनाए हैं.
कुल मैचः 19
सीएसके ने जीतेः 14
एसआरएच ने जीतेः 5
बेनतीजाः 0
इस टूर्नामेंट में सनराईजस हैदराबाद ने अपने 3 मुकाबलों में से 1 में ही जीत दर्ज की है. इसके साथ 2 अंकों के साथ सनराईजस हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर मौजूद हैं. जबकि, ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं. 4 अंकों के साथ सनराईजस हैदराबाद तीसरे पायदान पर कब्जा जमाए हुए हैं. ऐसे में दोनों टीमों की यह भिड़ंत रोमांचक होने वाली है.
दोनों टीमों का पूरा स्क्वॉड
सनराइजर्स हैदराबादः मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स , अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, जयदेव उनादकट, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, फजलहक फारूकी, आकाश महाराज सिंह.
चेन्नई सुपर किंग्स: अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, अवनीश राव अरावेली, डेरिल मिशेल, दीपक चाहर, एमएस धोनी (सी), महेश थीक्षाना, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, रचिन रवींद्र, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, समीर रिज़वी, शेख रशीद, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे.