Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2021: केरल टीम मैनेजमेंट द्वारा श्रीसंत को मिली कैप, खिलाड़ी ने कहा- 'उस इंसान से मजबूत कोई और नहीं जो खुद को दोबारा खड़ा करता है'
एस श्रीसंत कैप लेते हुए (Photo Credits: Twitter)

तिरुवनंतपुरम, 31 दिसंबर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S. Sreesanth) स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से बरी हो चुके हैं. इसके साथ ही उन्हें देश में अगले साल 10 जनवरी से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) के लिए केरल की टीम में भी चुना गया है. टीम मैनेजमेंट ने बीते बुधवार को उन्हें केरल T20 टीम की कैप देकर बधाई दी. खुशी के इस पल को श्रीसंत ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'उस इंसान से मजबूत कोई और नहीं होता जो खुद को दोबारा खड़ा करता है. प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.'

बता दें कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने आईपीएल (IPL) में स्पॉट फिक्सिंग में कथित भागीदारी के चलते उनके उपर सात साल का प्रतिबंध लगाया था. श्रीसंत पर लगा प्रतिबंध बीते माह सितंबर में खत्म हो गया. श्रीसंत को इस दौरान काफी मुश्किल वक्त से भी गुजरना पड़ा है.

यह भी पढ़ें- Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2021: सुरेश रैना से लेकर श्रीसंत तक ये बड़े खिलाड़ी टूर्नामेंट को बनाएंगे रोमांचक

बात करें एस श्रीसंत के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 27 टेस्ट मैच खेलते हुए 50 इनिंग्स में 87 विकेट लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन बार पांच और चार बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में श्रीसंत का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन खर्च कर पांच विकेट है.

इसके अलावा उन्होंने अबतक देश के लिए 53 वनडे मैच खेलते हुए 52 इनिंग्स में 75 और 10 T20 मैच खेलते हुए नौ इनिंग्स में सात विकेट चटकाए हैं. श्रीसंत के नाम आईपीएल में 44 मैच खेलते हुए 44 पारियों में 40 विकेट दर्ज है.