दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों ने आपस में की शादी, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर

बता दें कि दोनों खिलाडी साल 2009 से एक साथ अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. क्रिकेट खेलने के दौरान साथ सफ़र करते हुए दोनों करीब आए और फिर शादी करने का फैसला किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (photo: Facebook)

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डेन वान निकर्क टीम की हरफनमौला मारिजेन कैप के साथ शादी के बंधन में बंध गई है. शनिवार को हुए एक निजी समारोह में दोनों ने शादी कर ली. मारिजाने कैप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की. इस शादी में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के कई सदस्य शामिल हुए. मारिजाने कैप और डेन वेन निकर्क ने साउथ अफ्रीका के लिए साथ मिलकर 82 वनडे और 56 टी20 मैच साथ खेले हैं.

बता दें कि दोनों खिलाड़ी साल 2009 से एक साथ अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. क्रिकेट खेलने के दौरान साथ सफ़र करते हुए दोनों करीब आए और फिर शादी करने का फैसला किया. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की कप्‍तान डेन वान ने रिंग की इमोजी के जरिये अपनी शादी की तस्वीर साझा की है.

ज्ञात हो कि डेन वान और कैप आपस में शादी करने वाली दूसरी महिला जोड़ी बनी हैं. इन दोनों से पहले न्‍यूजीलैंड महिला टीम की ऐमी सेटर्थवेट और लिया ताहुहु की शादी ने मीडिया की सुर्खियां बटोरी थीं.

डेन वान ने दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्‍ट, 95 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं तो वहीं, मारिजाने कैप ने भी 99 वनडे विकेट लिए हैं. इसके अलावा वो 1,618 वनडे रन भी बना चुकी हैं. मारिजाने कैप वनडे रैंकिंग में नंबर 4 पर हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\