
West Indies Women's Cricket Team vs South Africa Women's National Cricket Team Match Scorecard: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20आई सीरीज(WI-W vs SA-W T20I Series 2025) का तीसरा और आखिरी निर्णायक मुकाबला 23 जून (सोमवार) को बारबाडोस (Barbados) के केव हिल स्थित थ्री डब्ल्यूज ओवल (Three Ws Oval, Cave Hill) में खेला जा रहा हैं. जिसमे दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया हैं, जिसके वजह से वेस्टइंडीज पहले गेंदबाजी करेगी. यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला तीसरा और निर्णायक टी20 मुकाबला आज, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने जीता टॉस
Toss update 🪙
South Africa Women have won the toss and elected to bat first 🏏🔥.
It's all to play for in this final game of this tour. Here's how our Proteas Women line up for this thrilling series finale 🇿🇦💪.#AlwaysRising #WozaNawe pic.twitter.com/qnu2nwztPy
— Proteas Women (@ProteasWomenCSA) June 23, 2025
यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम: कियाना जोसेफ, हेले मैथ्यूज (कप्तान), रियलियाना ग्रिमंड, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), चिनेले हेनरी, जेनिलिया ग्लासगो, आलिया अल्लेने, शॉनिशा हेक्टर, जाहजारा क्लैक्सटन, एफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक
साउथ अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, मारिज़ैन कप्प, नादिन डी क्लार्क, मियां स्मिट, काराबो मेसो (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, सुने लुस, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड
वेस्टइंडीज़ महिला टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका महिला टीम को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है.आज तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबमें सीरीज़ जीतने के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.