South Africa vs Australia, ICC WTC Final day 2 Live Streaming: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा WTC फाइनल के दुसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
दक्षिण अफ़्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credit: X Formerly Twitter)

South Africa vs Australia, ICC WTC Final day 2 Live Streaming: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 12 जून को दुसरे  दिन का खेल खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहले दिन का रोमांचक मैच लॉर्ड्स में शुक्रवार, 11 जून को देखने को मिला. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को 212 रन पर ऑल-आउट किया. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी खेल 22 ओवर में 169 रन्स बनाए, हालाँकि अभी भी दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया से 43 रन पीछे. 

जानिए पहले दिन के खेल का हाल: 

ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में 2025 WTC फाइनल के पहले दिन अपनी पहली पारी में 212 रन. इस पारी का सबसे बड़ा स्कोर रहा ब्लू वेबस्टर के 72  रन. इकसे अलावा स्टीवन स्मिथ ने भी मजबूत वापसी करते हुए 66 रन बनाए.

हालांकि पारी की शुरुआत में ऑस्ट्रलियन बल्लेबाज़ संघर्ष करते नज़र आये. उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले आउट हुए, मार्नस लाबुशेन ने 17 रन बनाए और ट्रैविस हेड भी 11 रन पर पवेलियन लौटे, आखिरकार ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी  56.4 ओवर में 212 रन बनाकर सिमट गई.

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने 15.4 ओवर में 5 विकेट लिए और मार्को जनसेन ने 3 विकेट झटके, दोनों गेंदबाजों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को ऑल‑आउट करने में अहम भूमिका निभाई.

दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नज़र आये  और 22 ओवर में सिर्फ 43/4 पर पहले दिन के खेल का अंत हुआ, जिससे वे 169 रन से पीछे हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़, मिशेल स्टार्क,पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड ने की घातक गेंदबाजी.

फाइनल मुइकब्लेव  के पहले दिन तेज गेंदबाज़ों ने जमकर कोहरा मचाया. दोनों टीमों के बल्लेबाज़ संघर्नष करते नज़र आये. मैच अभी भी दोनों टीमों के पकड़ में हैं, ऐसे में दुसरे दिन का खेल और भी रोमांचक हो सकता हैं.

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दुसरे  दिन का खेल कब और कहा खेला से जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दुसरे दिन का खेल आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दुसरे  दिन का खेल कितने बजे खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दुसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार शाम 3:00 बजे से शुरू होगा.

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के  फाइनल के दुसरे दिन का खेल टीवी और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दुसरे दिन के खेल को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो-हॉटस्टारपर की जाएगी.

नोट: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.