Pakistan Women’s National Cricket Team vs South Africa Women’s National Cricket Team 1st T20I 2024 Scorecard: पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पहला टी20आई मैच 16 सितम्बर(सोमवार) को मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम(Multan Cricket Stadium) में खेला गया. आज के महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 10 रन से हराकर पहले टी20I की जीत कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. मुल्तान के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132/4 का स्कोर बनाया था, जिसके जबाब में पाकिस्तान 122/5 रन ही जोड़ पाई है. यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान महिला टीम को दिया 133 रनों का टारगेट, तज़मीन ब्रिट्स ने ठोका अर्धशतक, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की ओर से तज़मीन ब्रिट्स ने 63 गेंदों शानदार प्रदर्शन करते हुए 56 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके लगाए. इसके अलावा, सानू लुस ने 27 रन बनाकर योगदान दिया था. क्लो ट्रायोन ने भी 15 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 132 रन बनाए थे. पाकिस्तान की गेंदबाजी में सादिया इकबाल ने 3 विकेट, निदा दार ने 1 विकेट चटकाएं थे.
पाकिस्तान की ओर से अलीया रियाज़ ने 52 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन उनके प्रयास भी पाकिस्तान को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं रहे. फातिमा सना ने 37 रन बनाए और निडा दार ने 16 रन की पारी खेली. पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 122 रन बनाए और 10 रन से मैच हार गए. साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी में तूमी सेखुख़ने और मरिज़ाने कैप्प ने 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी को ठिकाने लगाया. सेशनी नैडू ने भी 3 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.