SOU Beat TRE, 24th Match The Hundred Mens: द हंड्रेड मेंस प्रतियोगिता 2024 (The Hundred Mens 2024) का 24वां मैच आज साउथर्न ब्रेव (Southern Brave) और ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) के बीच खेला गया. दोनों टीमों ये मुकाबला साउथेम्प्टन (Southampton) के द रोज़ बाउल स्टेडियम (The Rose Bowl Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में साउथर्न ब्रेव ने ट्रेंट रॉकेट्स को दो विकेट से हरा दिया हैं. अब तक दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान साउदर्न ब्रेव ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि ट्रेंट रॉकेट्स ने दो मुकाबले जीते हैं. SOU vs TRE, 24th Match The Hundred Mens Live Score Update: ट्रेंट रॉकेट्स के कप्तान लुईस ग्रेगरी ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला
इससे पहले ट्रेंट रॉकेट्स के कप्तान लुईस ग्रेगरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों पर आठ विकेट खोकर 126 रन बनाए. ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से टॉम बैंटन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. साउदर्न ब्रेव की ओर से तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
What. A. Win. 😱
Southern Brave at one point needed 49 runs from 20 balls against Trent Rockets, and DID IT!#TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/slzmkGJfSf
— The Hundred (@thehundred) August 10, 2024
साउदर्न ब्रेव को ये मुकाबला जीतने के लिए 100 गेंदों पर 127 रनों की दरकार थीं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउदर्न ब्रेव की टीम ने 98 गेंदों पर आठ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. साउदर्न ब्रेव की तरफ से कायरन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कायरन पोलार्ड ने 17वें ओवर में राशिद खान को पांच छक्के जड़ें. ट्रेंट रॉकेट्स की ओर से जॉन टर्नर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.