St Kitts and Nevis Patriots vs Saint Lucia Kings CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का चौथा मैच सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम सेंट लूसिया किंग्स के बीच वार्नर पार्क स्टेडियम, बैसेटेरे में खेला गया. इस मैच में सेंट लूसिया किंग्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने 3 विकेट की नुकसान पर 201 रन बनाए. सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की ओर से एविन लुईस ने शतकीय पारी खेली. एविन लुईस ने 54 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए. इसके अलावा काइल मेयर्स ने 62 गेंदों में 92 रन बनाए. यह भी पढें: CPL 2024: क्विंटन डी कॉक ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में मचाया कोहराम, ठोके दिए 87 रन, लगाई 16 बाउंड्री; देखें वीडियो
वहीं सेंट लूसिया किंग्स की ओर से डेविड विसे ने दो विकेट चटकाए. 202 रनों के जवाब में सेंट लूसिया किंग्स ने 5 विकेट खोकर 17. 2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. सेंट लूसिया किंग्स की ओर से भानुका राजपक्षे ने 35 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाए. इसके अलावा टिम सीफ़र्ट ने 27 गेंदों में 64 रन और डेविड विसे ने 20 गेंदों में 34 रन बनाए. वहीं सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की ओर से काइल मेयर्स और एनरिक नॉर्टजे ने दो-दो विकेट चटकाए.
सेंट लूसिया किंग्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 5 विकेट से हराया
A brilliant recovery from the Kings as they beat Patriots by five wickets #CPL24 #SKNPvSLK #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Skyfair pic.twitter.com/Ro5xGYDsI6
— CPL T20 (@CPL) September 2, 2024
बता दें की एविन लुईस और काइल मेयर्स ने इस मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए रिकॉर्ड 199 रन की साझेदारी की थी. जो सीपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है. हालांकि उनकी टीम जीत नही पाई. काइल मेयर्स को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.