कोलंबो, 29 जुलाई: श्रीलंका बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की T20I श्रृंखला का दूसरा मुकाबला बीते कल श्रीलंका (Sri Lanka) की राजधानी कोलंबो (Colombo) स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम (R. Premadasa International Cricket Stadium) में खेला गया. दरअसल यह मुकाबला बीते 27 जुलाई को ही खेला जानें वाला था, हालांकि भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के मैच से पूर्व कोरोना संक्रमित पाए जानें के बाद इसे स्थगित कर दिया गया.
दूसरे T20I में भारतीय टीम ने कई खिलाड़ियों को पहली बार T20I मुकाबले में डेब्यू करने का मौका दिया. मैच के दौरान साफतौर पर उनके अंदर अनुभव की कमी देखी गई. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या के अलावा देश के कई अन्य अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी की वजह से भारतीय टीम को दूसरे T20I मुकाबले में चार विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. बात करें दूसरे T20I में भारत की हार में क्या प्रमुख वजहें रहीं तो वो इस प्रकार हैं-
यह भी पढ़ें- Sri Lanka vs India 3rd T20I 2021 Live Streaming: श्रीलंका बनाम भारत मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
कप्तान शिखर धवन और संजु सैमसन नहीं दिखा पाए जलवा:
अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और संजु सैमसन (Sanju Samson) से लोगों को काफी उम्मीदें थीं, हालांकि ये दोनों खिलाड़ी लोगों की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे. धवन ने जरुर 40 रन की पारी खेली, लेकिन उन्होंने इस दौरान काफी गेंदों का सामना किया और जब रन गति तेज करने की बारी आई तो वो अकिला धनंजय की गेंद पर बोल्ड होकर चलते बनें.
वहीं युवा खिलाड़ियों के बीच संजु सैमसन से भी लोगों को काफी आस थी, हालांकि वो जिस तरीके से बोल्ड हुए वह भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ने वाला रहा. सैमसन ने दूसरे T20I मुकाबले में 13 गेंदों का सामना करते हुए 53.85 की एवरेज से महज सात रन की पारी खेली.
डीआरएस लेने में संजू सैमसन की लापरवाही:
दूसरा T20I मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. मेजबान टीम ने महज दो गेंद शेष रहते भारत के खिलाफ जीत दर्ज की. इस मुकाबले में हर एक गेंद बेहद महत्वपूर्ण थी. मैच के दौरान कुलदीप यादव की एक गेंद विपक्षी कप्तान के सीधे पैड से टकराई, जिसके बाद अंपायर द्वारा नॉट आउट दिए जानें के बाद उन्होंने धवन से डीआरएस लेने की अपील की, लेकिन ऐसे वक्त में सैमसन ने लापरवाही दिखाई और नतीजा यह रहा कि दासुन शनाका को एक जीवनदान प्राप्त हुआ. इस वाकये के बाद भारतीय फैंस ने सैमसन को अपना जमकर निशाना बनाया.
यह भी पढ़ें- India vs Sri Lanka 2nd T20I: श्रीलंका ने भारत को हराकर 1-1 से बराबर की सीरीज, आखिरी ओवर्स में पलटा मैच
अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी साफतौर पर दिखी:
दूसरे T20I मुकाबले में भारतीय टीम को अनुभवी खिलाड़ियों की कमी साफतौर पर दिखी. पारी की शुरुआत करते हुए कप्तान शिखर धवन बेहद संभलकर खेलते हुए नजर आए. वहीं मैच में टीम इंडिया ने एक बल्लेबाज को कम खिलाया. टीम को जब तेज गति से रन बनाने की जरूरत थी उस वक्त युवा खिलाड़ी कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए.