कोलंबो, 29 जुलाई: श्रीलंका बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की T20I श्रृंखला का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला आज श्रीलंका (Sri Lanka) की राजधानी कोलंबो (Colombo) स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम (R. Premadasa International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. आज मुकाबले में जो टीम जीत दर्ज करने में कामयाब होगी उसका सीरीज पर कब्जा होगा. टीम इंडिया ने इस सीरीज का पहला मुकाबला 38 रनों से अपने नाम किया था, वहीं मेजबान टीम ने दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए दो गेंद शेष रहते भारत को चार विकेट से शिकस्त दी. फिलहाल दोनों टीमें इस सीरीज में 1-से बराबरी पर चल रही हैं.
तीसरे T20I मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं. इस नेटवर्क पर हिंदी और इंग्लिश कमेंट्री के साथ आपको मैच देखने को मिलेगा, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें- India vs Sri Lanka 2nd T20I: श्रीलंका ने भारत को हराकर 1-1 से बराबर की सीरीज, आखिरी ओवर्स में पलटा मैच
इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे मैदान में आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी रात आठ बजे से किया जाएगा.
बता दें इस T20I सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई जहां सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कर रहे हैं, वहीं विपक्षी टीम की कमान हरफनमौला खिलाड़ी दसून शानाका (Dasun Shanaka) के हाथो में हैं.
तीसरे एवं आखिरी T20I मुकाबले के लिए दोनों संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडीकल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), कुलदीप यादव, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया और वरूण चक्रवर्ती.
श्रीलंका: अविष्का फर्नाडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, सादीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, वनिंदु हसारंगा, चमीका करूणारत्ने, इसुरु उदाना, अकीला धनंजय और दुशमंता चमीरा.