SL vs AUS 1st Test 2025 Dream11 Team Prediction: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट, यहां देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और बेस्ट ड्रीम11 टीम
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका (Photo: @OfficialSLC/@CricketAus)

Sri Lanka National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 1st Test 2025 Dream11 Team Prediction: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से भी बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में उनके लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज अपनी तैयारियों को अगले चक्र के लिए मजबूत करने पर होगी. श्रीलंका टीम की अगुवाई इस सीरीज में धनंजय डी सिल्वा करेंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ संभालेंगे. जबकि पैट कमिंस और मिशेल मार्श जैसे प्रमुख खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं है. ऐसे में आइए जानतें हैं इस मुकाबले के लिए बेस्ट ड्रीम11 टीम कैसी होगी.

यह भी पढें: Sri Lanka vs Australia 1st Test 2025 Live Streaming: पहले टेस्ट में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया टीम टेस्ट में 33 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 33 में से 20 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका को सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा 8 मैच ड्रा पर समाप्त हुए है. इसे इतना पता चलता है ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत है. लेकिन पाकिस्तान को अपने घर में खेलने का एडवांटेज मिल सकता है.

गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, गॉल - पिच रिपोर्ट

गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम अपनी स्पिन-अनुकूल परिस्थितियों के लिए जाना जाता है. पिछले कुछ सालों में खेल के आगे बढ़ने के साथ पिच स्पिनरों के लिए ज्यादा अनुकूल रही है, जिससे अंतिम बल्लेबाजी करने वाली टीमों के लिए काफी मुश्किल रहा है. शुरुआती कुछ दिनों में स्पिन कम हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है और दरारें दिखाई देने लगती हैं. स्पिनर हावी हो जाते हैं. स्पिनर और स्पिन को अच्छी तरह से खेलने वाले बल्लेबाजों से इस मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है. टॉस जीतने वाली टीम के पहले बल्लेबाजी करने की संभावना है.

बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम

विकेटकीपर: कुसल मेंडिस. इसके अलावा एलेक्स कैरी और सदीरा समरविक्रमा ( किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)

बल्लेबाज: ट्रेविस हेड, दिनेश चांडीमल, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (शोर्ना अख्तर हक की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)

ऑलराउंडर्स: धनंजय डी सिल्वा, कामिंडू मेंडिस, बीयू वेबस्टर (अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)

गेंदबाज: टॉड मर्फी, प्रभात जयसूर्या, जेफ़री वैंडर्से, मिशेल स्टार्क

कप्तान और उपकप्तान: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान)

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिनेश चांडीमल, सदीरा समरविक्रमा, दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडू मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (सी), एम प्रियनाथ, प्रभात जयसूर्या, जेफ़री वैंडर्से, एनिशान पेइरिस

ऑस्ट्रेलिया: एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), सैम कोंस्टास, बीयू वेबस्टर, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू कुहनेमैन, टॉड मर्फी