Singapore vs Tanzania ICC CWC Challenge League B 2024-26 Live Streaming: आज सिंगापुर और तंजानिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त

आईसीसी सीडब्ल्यूसी चैलेंज लीग बी 2024-26 का 10वां मैच सिंगापुर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम तंजानिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 13 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कंपाला (Kampala) के लुगोगो स्टेडियम (Lugogo Stadium) में खेला जाएगा.

Tanzania (Photo: @TanzaniaCricket)

Singapore National Cricket Team vs Tanzania National Cricket Team ICC CWC Challenge League B 2024-26 Live Streaming: आईसीसी सीडब्ल्यूसी चैलेंज लीग बी 2024-26 का 10वां मैच सिंगापुर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम तंजानिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 13 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कंपाला (Kampala) के लुगोगो स्टेडियम (Lugogo Stadium) में खेला जाएगा. सिंगापुर ने टूर्नामेंट में अब तक 2 मैच खेले हैं. जिसमें दोनों में हार का सामना करना पड़ा है. सिंगापुर की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. दूसरी ओर, तंजानिया ने टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले हैं. जिसमें तीनों में हार का सामना करना पड़ा है और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: Indonesia vs Myanmar 1st T20 2024 Live Streaming: दूसरा टी20 में इंडोनेशिया और म्यांमार के बीच फिर एक बार रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

सिंगापुर बनाम तंजानिया आईसीसी सीडब्ल्यूसी चैलेंज लीग बी का 10वां मैच कब खेला जाएगा?

सिंगापुर बनाम तंजानिया आईसीसी सीडब्ल्यूसी चैलेंज लीग बी का 10वां मैच आज यानी 13 नवंबर बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे कंपाला के लुगोगो स्टेडियम में खेला जाएगा.

सिंगापुर बनाम तंजानिया आईसीसी सीडब्ल्यूसी चैलेंज लीग बी का 10वां मैच कहां देखें?

सिंगापुर बनाम तंजानिया आईसीसी सीडब्ल्यूसी चैलेंज लीग बी का 10वां मैच का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. हालांकि किसी भी टीवी चैनल पर मैचों का सीधा प्रसारण नहीं होगा.

दोनों टीमों के स्क्वाड

सिंगापुर टीम: अमन देसाई (विकेटकीपर), मनप्रीत सिंह (कप्तान), अरित्रा दत्ता, रोहन रंगराजन, अमर्त्य कौल, रियान नाइक, रेज़ा गज़नवी, अक्षय पुरी, रमेश कालीमुथु, अहान गोपीनाथ अचार, हर्ष भारद्वाज, श्रेयान पटनायक, असलान जाफरी, प्रणव सुदर्शन, प्रणव धानुका

तंजानिया टीम: अभिक पटवा (कप्तान), अमल राजीवन (विकेटकीपर), इवान सेलेमानी, ओमेरी किटुंडा, मुकेश सुथार, कासिम नासोरो, अखिल अनिल, हर्षीद चौहान, एली किमोटे, संजयकुमार ठाकोर, राजेंद्र मारिनगांती, मोहम्मद इस्सा, जॉनसन न्याम्बो, लक्ष बकरानिया, सिम्बा मबाकी, जुमने मास्क्वाटर, सेफू अथुमानी, खालिदी जुमा

Share Now

\