England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 5th Test Match 2025 Day 4: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के केनिंगटन ओवल (Kennington Oval) में खेला जा रहा हैं. चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ था. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई हैं. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 13.5 ओवर में एक विकेट खोकर 50 रन बना लिए थे. सलामी बल्लेबाज बेन डकेट नाबाद 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. आज यानी 3 अगस्त को चौथे दिन का खेल खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: How To Watch England vs India, London Test Day 4 Live Streaming In India: लंदन टेस्ट में चौथे दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार, गेंदबाजों पर होंगी सबकी निगाहें; यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
इस मुकाबले को जीतने के लिए टीम इंडिया को महज आठ विकेट की दरकार हैं. अगर ये मैच टीम इंडिया जीत जाती हैं, तो सीरीज ड्रा पर समाप्त होगा. इस सीरीज में शुभमन गिल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कुल 754 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने कई बड़े और पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
इस सीरीज में शुभमन गिल ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया. शुभमन गिल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल पहली बार किसी सीरीज में कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने इस रिकॉर्ड को अपने नाम बना लिया. सुनील गावस्कर ने साल 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में 732 रन बनाए थे.
इस मामले में ग्राहम कूच को छोड़ा पीछे
शुभमन गिल किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में केवल सर डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं. सर डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 1936-37 में एक सीरीज में 810 रन बनाए थे. इस लिस्ट में शुभमन गिल 754 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. शुभमन गिल ने ग्राहम कूच के एक सीरीज में 752 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ने टीम इंडिया के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था.
क्रिकेट करियर में छह हजार रन पूरे किए
इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल ने अपने क्रिकेट करियर में 6000 रन पूरे कर लिए हैं. शुभमन गिल अपने करियर में इंटरनेशनल क्रिकेट में मिलाकर 113 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने 6000 के आंकड़े को छू लिया है, जिसमें 18 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं. इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल के बल्ले से निकले 754 रनों में चार शतक शामिल हैं, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. शुभमन गिल ने इस सीरीज में 75.40 की औसत से रन बनाए हैं. इस सीरीज में भारतीय कप्तान का स्ट्राइक रेट 65.56 रहा.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान
शुभमन गिल विदेश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान भी बन गए हैं. शुभमन गिल ने ये ऐतिहासिक 754 रन इंग्लैंड की धरती पर बनाए हैं. शुभमन गिल से पहले किसी भी कप्तान ने विदेश में जाकर इतने रन नहीं बनाए. शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान गैरी सोबर्स के 59 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सर गैरी सोबर्स ने 1966 में इंग्लैंड में ही जाकर एक सीरीज में 722 रन बनाए थे.
नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY