Shikhar Dhawan Retires: इंटरनेशनल क्रिकेट में शिखर धवन ने मचाया कोहराम, 'गब्बर' की सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर
शिखर धवन (Photo Credits: Twitter)

Shikhar Dhawan Retirement: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आज यानी 24 अगस्त 2024 को इंटरनेशनल (International) और डोमेस्टिक क्रिकेट (Domestic Cricket) को अलविदा कह दिया है. आज शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडिया साझा किया और अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी. 'गब्बर' के नाम से मशहूर शिखर धवन ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के खिलाफ़ खेला था. अपने संन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा की जैसा कि मैं अपनी क्रिकेट यात्रा के इस अध्याय को बंद कर रहा हूँ, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूँ. प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद. इस खबर से हैरान प्रशंसकों ने धवन की उपलब्धियों को सलाम किया और उन्हें 'हैप्पी रिटायरमेंट' की शुभकामनाएँ दीं. नीचे आप देख सकतें हैं.

शिखर धवन भारत के सबसे शानदार सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे. शिखर धवन ने अपने करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं, जिसे क्रिकेट फैंस कभी भूला नहीं सकते हैं. चलिए ऐसी ही जबरदस्त पारियों पर एक नजर डालते हैं. Thank You Gabbar: शिखर धवन का नाम कैसे पड़ा पड़ा 'गब्बर'? किसने दिया यह निकनेम; यहां जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

114 रन बनाम साउथ अफ्रीका

साल 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 331 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 94 गेंद का सामना किया और 114 रन जड़ दिए थे. इस दौरान 'गब्बर' के बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का निकले थे. उनकी स्ट्राइक रेट 121.27 की रही थी. जवाब में साउथ अफ्रीका 305 रन बना पाई और भारतीय टीम को मुकाबले में 26 रन से जीत मिली.

117 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया

साल 2019 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रन की पारी खेली थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पांच के नुकसान पर 352 रनों की विशाल लक्ष्य खड़ा किया था. इस मुकाबले शिखर धवन के अलावा विराट कोहली के बल्ले से 82 रन निकले थे. गब्बर ने 109 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए थे. इस दौरान शिखर धवनके बल्ले से 16 चौके निकले थे और उनकी स्ट्राइक रेट 107.33 की रही थी.

187 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया

शिखर धवन ने पहला टेस्ट मैच साल 2013 में खेला था. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 408 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी में गब्बर ने 174 गेंदों का सामना किया और 187 रन बनाए थे. इस दौरान शिखर धवन के बल्ले से 33 चौके और 2 छक्के निकले थे. शिखर धवन की स्ट्राइक रेट 107.47 की रही थी. डेब्यू टेस्ट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई यह सबसे बड़ी पारी है. इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया था.

137 रन बनाम साउथ अफ्रीका

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने साल 2015 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल की पारी खेली थी. इस टूर्नामेंट के 13वें मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 307 रन बनाए थे. इस मैच में शिखर धवन ने 146 गेंदों का सामना किया था और 137 रन बनाए थे. इस दौरान 'गब्बर' के बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के निकले थे. इस मैच में शिखर धवन की स्ट्राइक रेट 93.83 की रही थी. इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 130 रनों से अपने नाम किया था.