शामिया आरजू के पिता लियाकत अली ने खुद को बताया था भगवान राम और कृष्ण का वंशज, अब हसन अली से कराने जा रहे हैं बेटी की शादी
शामिया के पिता लियाकत अली खुद को भगवान राम और कृष्ण जी का वंशज बताते हैं. उनके इस बयान पर 2017 में एक नई बहस छिड़ गई थी कि क्या वाकई मेव मुस्लिम भगवान राम और कृष्ण के वंशज हैं? लियाकत अली ने तब न्यूज 18 हिंदी से बातचीत में दावा किया था कि मेवात में दहंगल गोत्र के लोग भगवान राम के वंशज जबकि छिरकलोत गोत्र के लोग यदुवंशी हैं.
हरियाणा के नूंह जिले की रहने वाली शामिया आरजू (Shamia Arzoo) का विवाह पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) के साथ 20 अगस्त को दुबई में होने वाला है. शामिया आरजू के पिता का नाम लियाकत अली है जो मेवात के पूर्व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के पद पर रह चुके हैं. वहीं उनकी बेटी शामिया आरजू फिलहाल एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं.
NEWS18 हिंदी के अनुसार शामिया के पिता लियाकत अली खुद को भगवान राम और कृष्ण जी का वंशज बताते हैं. उनके इस बयान पर 2017 में एक नई बहस छिड़ गई थी कि क्या वाकई मेव मुस्लिम भगवान राम और कृष्ण के वंशज हैं? लियाकत अली ने तब न्यूज 18 हिंदी से बातचीत में दावा किया था कि मेवात में दहंगल गोत्र के लोग भगवान राम के वंशज जबकि छिरकलोत गोत्र के लोग यदुवंशी हैं.
NEWS18 हिन्दी से बातचीत में उन्होंने कहा था कि मेव राजस्थान तक फैले हैं. चित्तौड़गढ़ जिले में भी हमारे 85 गांव हैं. हमारी यहां शादियों में गाना होता है, जिसके बोल हैं, 'गढ़ घासेड़ों गांव पाल कौ बड़ो भरोसो. दादा रामचंद्र औतार राज रावण को खोसौ.' वह कहते हैं कि मेवात के 360 गांवों की दहंगल खाप राम के वंशज हैं.
यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास
बता दें कि लियाकत अली ने बताया कि हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बंटवारे के समय पाकिस्तान के पूर्व सांसद एवं पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल उर्फ खान बहादुर और मेरे दादा सगे भाई थे. उनका परिवार फिलहाल पाकिस्तान के कसूर जिला के कच्ची कोठी नईयाकी में रहते हैं. उनके जरिए ही शामिया का रिश्ता तय हुआ है.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जन्मे हसन अली और नूंह के चंदेनी निवासी शामिया का निकाह दुबई के ऐटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में होगा. शामिया ने मानव रचना यूनिवर्सिटी से बीटेक (ऐरोनेटिकल) की डिग्री ली है. शामिया पहले जेट ऐवरवेज थी. फिलहाल वह तीन साल से एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर के पद पर कायर्रत हैं.