Imran Khan Tests Corona Positive: शाहिद अफरीदी ने इमरान खान के जल्द ठीक होने की कामना की, कहा- कोरोना वायरस संक्रमण किसी को भी हो सकता है
शाहिद अफरीदी (Photo Credits: Instagram)

इस्लामाबाद, 20 मार्च: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में पड़ोसी देश के मुख्यमंत्री इमरान खान (Imran Khan) आज कोरोना महामारी के चपेट में आ गए. कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने ट्वीट करते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. अफरीदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'कामना करता हूं की इमरान खान जल्द ठीक हो जाएंगे. यह हम सब को याद दिलाता है कि कोरोना वायरस संक्रमण किसी को भी हो सकता है. सामाजिक दूरी बनाए रखें, अपना मास्क पहनें और सुरक्षित रहें.'

इससे पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं, विनियमन और समन्वय पर प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक फैसल सुल्तान (Faisal Sultan) ने उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की. सुल्तान ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने 68 वर्षीय इमरान ने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है.

यह भी पढ़ें- Shahid Afridi Slams Misbah-ul-Haq: शाहिद अफरीदी ने मिस्बाह उल हक पर साधा निशाना, कहा-उनके कारण कारण हम 2011 विश्व कप सेमीफाइनल हारे

फैसल सुल्तान ने एक ट्वीट में कहा, 'पीएम इमरान खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और घर पर खुद को अलग कर लिया है.' पाकिस्तान कोविड-19 महामारी के खिलाफ चीनी टीका, सिनोफर्म का उपयोग कर रहा है. हाल ही में चीन से पाकिस्तान को पांच लाख खुराक का एक बैच प्राप्त हुआ था. वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पाकिस्तान में टीकाकरण अभियान चल रहा है.