SEC vs DSG SA20 2025 Dream11 Team Prediction: आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला, यहां देखें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड, ट्रम्प प्लेयर्स और बेस्ट ड्रीम11 टीम
SEC vs DSG (Photo: @SunrisersEC)

Sunrisers Eastern Cape vs Durban Super Giants 14th Match SA20 2025 Dream11 Team Prediction: एसए20 2025 का 14वां मैच आज यांनी 19 जनवरी को सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गक्वेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने टूर्नामेंट में अब तब 4 मैच खेला हैं. जिसमें दोनों 1 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिका में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम 5 अंक के साथ आखिरी स्थान पर है. दूसरी ओर, डरबन सुपर जायंट्स ने टूर्नामेंट में 4 मैच खेला है. जिसमें 1 में जीत, 2 में हार और एक मैच बेनतीजा रहा है. डरबन सुपर जायंट्स की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

यह भी पढें: Sunrisers Eastern Cape vs Durban Super Giants SA20 2025 Live Streaming: आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स की टीम 7 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें सनराइजर्स ईस्टर्न केप का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 7 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि डरबन सुपर जायंट्स को सिर्फ 1 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है. इसे इतना पता चलता है दोनों टीमें जब भी भिड़ती है तो काटें की टक्कर होती है. लेकिन सनराइजर्स ईस्टर्न केप का रिकॉर्ड बेहतर है.

पिच रिपोर्ट

सेंट जॉर्ज पार्क की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के मदद के लिए जानी जाता है. पिछले सीजन में इस मैदान ने उच्च स्कोरिंग थ्रिलर और कम स्कोरिंग मुकाबलों का मिश्रण देखने को मिला. यह सीजन भी अलग नहीं रहा. इस सीजन में अब तक यहां खेले गए एकमात्र मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 174 रन बनाए, जबकि पीछा करने वाली टीम सिर्फ 77 रन पर सिमट है. तेज गेंदबाजों को सतह से अच्छी उछाल और मूवमेंट के साथ सहायता मिलेगी. स्पिनरों को भी पिच से मदद मिल सकती हैं. हालांकि बल्लेबाज एक बार जम जाने के बाद बड़ा स्कोर बना सकते हैं. टॉस जीतने वाली पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती हैं.

सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स ड्रीम11 भविष्यवाणी: बल्लेबाज की पसंद

डरबन सुपर जायंट्स की और से मैथ्यू ब्रीट्ज़के एक विष्फोटक बल्लेबाज हैं. जो सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ एक बड़ी पारी खेल सकतें हैं. इसके अलावा डरबन सुपर जायंट्स की और केन विलियमसन और जेसन स्मिथ भी अपनी टीम में रखने की कोशिश करें. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है तो ड्रीम11 टीम के लिए अच्छा विकल्प होंगे. वहीं सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से जैक क्रॉली, टॉम एबेल, जॉर्डन हरमन, डेविड बेडिंघम हैं. तीनों में किसी एक या दोनों को आप अपनी टीम रख सकतें हैं. जो अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकतें हैं.

विकेटकीपर में किसे टीम में शामिल करें?

विकेटकीपर में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के ट्रिस्टन स्टब्स हैं. इसके अलावा डरबन सुपर जायंट्स की ओर से क्विंटन डी कॉक और हेनरिक क्लासेन को आप अपनी ड्रीम11 टीम में शमिल कर सकतें हैं.

सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स ड्रीम11 प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर और गेंदबाज की पसंद

दोनों टीमों में ऑलराउंडर की भरमार है. सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से एडेन मार्कराम एक अच्छा विकल्प होंगे. जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल सकतें हैं और अनुभवी खिलाड़ी भी है. इसके अलावा सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से मार्को जेनसन, लियाम डॉसन भी अच्छा विकल्प होंगे. डरबन सुपर जायंट्स की ओर से वियान मुल्डर, ब्राइस पार्सन्स, क्रिस वोक्स अच्छा विकल्प होंगे. इसके अलावा गेंदबाजी में केशव महाराज (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, साइमन हार्मर, ओटनील बार्टमैन, रिचर्ड ग्लीसन इन गेंदबाजों के साथ जा सकतें हैं.

बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन ट्रिस्टन स्टब्स. इसके अलावा क्विंटन डी कॉक का विकल्प है. (दोनों में से किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)

बल्लेबाज: जैक क्रॉली, केन विलियमसन, टॉम एबेल (ऑप्शन) (एश्टन टर्नर की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)

ऑलराउंडर्स: वियान मुल्डर, एडेन मार्कराम, मार्को जेनसन (जैक एडवर्ड्स के साथ भी अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)

गेंदबाज: केशव महाराज, नूर अहमद, ओटनील बार्टमैन

कप्तान और उपकप्तान: मैथ्यू शॉर्ट (कप्तान), स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान).

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

डरबन सुपर जायंट्स: मैथ्यू ब्रीट्ज़के, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केन विलियमसन, वियान मुल्डर, जेसन स्मिथ, हेनरिक क्लासेन, ब्राइस पार्सन्स, क्रिस वोक्स, केशव महाराज (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक

सनराइजर्स ईस्टर्न केप: डेविड बेडिंघम, जैक क्रॉली, टॉम एबेल, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), जॉर्डन हरमन, मार्को जेनसन, लियाम डॉसन, साइमन हार्मर, ओटनील बार्टमैन, रिचर्ड ग्लीसन