SCO W Beat WI W, 2nd Match ICC Womens World Cup Qualifier 2025: स्कॉटलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 11 रनों से रौंदा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
स्कॉटलैंड महिला (Photo Credit: X Formerly Twitter)

West Indies Women National Cricket Team vs Scotland Women National Cricket Team 2nd Match 2025 Scorecard: आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का दूसरा मैच आज वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर (Lahore) के लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड स्टेडियम (Lahore City Cricket Association Ground) में खेला गया. इस मुकाबले में स्कॉटलैंड की महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 11 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड ने जीत के साथ आगाज किया हैं. WI W vs SCO W ICC Womens WC Qualifier 2025 Scorecard: स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को दिया 245 रन का टारगेट, हेले मैथ्यूज़ ने झटके 4 विकेट

इससे पहले वेस्टइंडीज महिला टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड महिला टीम 45 ओवर में 244 रन पर सिमट गई. स्कॉटलैंड की ओर से विकेटकीपर सारा ब्राइस ने सबसे ज्यादारन बनाई. वहीं मेगन मैककॉल ने 45 रन, एब्बी ऐटकेन ड्रमंड 21 रन और डार्सी कार्टर ने 25 रन का योगदान दी. वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 245 रन बनाने थे.

स्कॉटलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 11 रनों से रौंदा:

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की महिला टीम 46.2 ओवर में महज 233 रन बनाकर सिमट गई. वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान हेले मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा नाबाद 114 रनों की पारी खेली. स्कॉटलैंड की ओर से कैथरीन फ्रेजर तीन विकेट चटकाए. कैथरीन फ्रेजर के अलावा क्लो एबेल और अबताहा मकसूद ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.