Sanju Samson Stats In IPL 2024: आईपीएल 2024 में संजू सैमसन तोड़ सकते हैं CSK के कप्तान का रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम

इस बीच आज के मुकाबले में सभी की नजर आज राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर होगी, जो इस पूरे सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं. आज अगर संजू सैमसन का बल्ला चला तो वे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड को पीछे छोड़ देंगे.

संजू सैमसन (Photo Credits: Twitter)

SRH vs RR, Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज दूसरा क्वालीफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को हराकर दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह बनाई. आईपीएल 2024 में अब केवल 2 ही मैच बाकी हैं.

इस बीच आज के मुकाबले में सभी की नजर आज राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर होगी, जो इस पूरे सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं. आज अगर संजू सैमसन का बल्ला चला तो वे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड को पीछे छोड़ देंगे. SRH vs RR, IPL 2024 Qualifier 2: आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े

इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान हैं रुतुराज गायकवाड

दरअसल इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं. विराट कोहली इस सीजन में 741 रन बनाए हैं. लेकिन अगर बतौर कप्तान बात की जाए तो इस मामले में रुतुराज गायकवाड पहले पायदान पर हैं. रुतुराज गायकवाड़ ओवरआल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं, लेकिन कप्तान के तौर पर इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

इस सीजन में रुतुराज गायकवाड़ ने 583 रन बनाए है. लेकिन अब चुंकि गायकवाड़ की टीम बाहर हो चुकी हैं, इसलिए उनके रनों की संख्या में कोई इजाफा नहीं होगा. लेकिन अगर बतौर कप्तान दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात की जाए तो यहां पर संजू सैमसन का नंबर आता है.

रुतुराज गायकवाड को पीछे करने के लिए संजू सैमसन को चाहिए 63 रन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अब तक 15 मैच में 521 रन बनाए हैं. संजू सैमसन का औसत 52.10 का है और स्ट्राइक रेट 155.52 का है. इन 15 मैचों में से 5 में तो वे अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं, हालांकि संजू शतक पूरा करने से चूक गए. इस बीच अगर आज के मैच में संजू सैमसन 63 रन और बना लेते हैं तो इस साल कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं.

संजू सैमसन की कप्तानी में ही राजस्थानरॉयल्स साल 2022 में फाइनल में पहुंची थी

बता दें कि आज अगर संजू सैमसन 63 रन नहीं भी बना पाते हैं, लेकिन उनकी टीम राजस्थान जीत जाती है तो संजू सैमसन को इस अंतर को कम करने का एक और मौका मिलेगा. जब राजस्थान रॉयल्स फाइनल में चली जाएगी तो संजू सैमसन एक और मैच खेलेंगे. यानी संजू सैमसन को कम से कम एक और अधिक से अधिक दो मौके मिल सकते हैं.

इससे पहले साल 2022 के आईपीएल में भी संजू सैमसन की कप्तानी में ही राजस्थान रॉयल्स फाइनल तक पहुंची थी, हालांकि तब हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस से टीम हार गई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजस्थान रॉयल्स इस सीजन का चैंपियन बनकर सामने आती है.

Share Now

\