भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में टेनिस रैकेट पर अपने हाथ आजमाए थे. इसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था. तेंदुलकर ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे टेनिस खेलते हुए नजर आ रहे थे और इसी वीडियो में उन्होंने एक फोरहैंड खेला था.
सचिन ने इस वीडियो के साथ 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर को टैग करते हुए लिखा, "हे रोजर. मेरे फोरहैंड के लिए कोई टिप्स." इससे पहले भी यह दोनों अपने-अपने खेलों के महान खिलाड़ी ट्विटर पर हांसी मजाक करते हुए दिखाई दिए हैं.
यह भी पढ़ें- इरफान पठान का बड़ा खुलासा, कहा- मुझे नंबर-3 पर प्रमोट करने का आइडिया सचिन तेंदुलकर का था, ग्रेग चैपल का नहीं
कोरोना वायरस के कारण मार्च के मध्य से कई खेल गतिविधियां बंद हैं. हाल ही में लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई हैं जिसके बाद खिलाड़ी धीरे-धीरे अभ्यास पर लौट रहे हैं.