Teachers’ Day 2019: शिक्षक दिवस पर सचिन तेंदुलकर ने अपने गुरु रमाकांत आचरेकर को किया याद,  इमोशनल ट्वीट कर कही ये बात
सचिन तेंदुलकर और रमाकांतओटो आचरेकर, (फोटो क्रेडिट्स: सचिन तेंदुलकर Twitter)

Teachers’ Day 2019: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शिक्षक दिवस 2019 (Teachers’ Day 2019) के अवसर पर अपने दिवंगत कोच रमाकांत आचरेकर (Ramakant Achrekar) सर को श्रद्धांजलि अर्पित की. तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट मेंटर रमाकांत आचरेकर को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. इस साल जनवरी में आचरेकर सर का निधन हो गया. मास्टर ब्लास्टर ने अपने दिवंगत गुरु को उनके क्रिकेट करियर में बहुत बड़े योगदान के लिए धन्यवाद दिया है. सचिन ने ट्वीट किया, “शिक्षक सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि वैल्यूज भी देते हैं. आचरेकर सर ने मुझे मैदान पर और जीवन में खेलना सिखाया. मैं अपने जीवन में उनके अमूल्य योगदान के लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा. उनकी दी हुई सिख आज भी मेरा मार्गदर्शन करते हैं.' सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट को सैकड़ों रीट्वीट मिले और महज एक घंटे में 8000 से ज्यादा लाइक्स भी मिले. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट के साथ अपनी और आचरेकर सर की क्रिकेट ट्रेनिंग लेते हुए एक ब्लैक एंड व्हाईट तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में आचरेकर सर युवा सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट बैट पकड़ना सिखाते हुए नजर आ रहे हैं.

सचिन हमेशा अपने दिवंगत कोच के प्रति बहुत आभारी थे, जिन्होंने उन्हें अपने स्कूल के दिनों में क्रिकेट से जुड़ी महत्त्वपूर्ण बातें सिखाई थीं. 2 जनवरी, 2019 को आचरेकर सर का निधन हो गया. उन्हें 1990 और 2010 में द्रोणाचार्य पुरस्कार और पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है.

आइए आपको दिखाते हैं सचिन तेंदुलकर की पोस्ट:

 यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने वीडियो शेयर कर पूछा ऐसा सवाल जिसका जवाब देना क्रिकेट के दिग्गजों के लिए भी होगा नामुमकिन

सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 34,357 रन का रिकॉर्ड बनाने के बाद 14 नवंबर, 2013 को क्रिकेट से संन्यास ले लिया. 46 वर्षीय क्रिकेटर तेंदुलकर ने खेल में कई रिकॉर्ड बनाए, जिनमें से कुछ रिकॉर्ड्स को अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है. भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.