Sachin Tendulkar Deepfake Video: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक डीपफेक वीडियो के बारे में अपने फॉलोअर्स को चेतावनी दी है. वीडियो में देखा जा सकता है की तेंदुलकर को एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन का समर्थन करते हुए दिखाया गया है. जिसमें सचिन दावा करते है की उनकी बेटी सारा भी इन दिनों इसका उपयोग कर रही है और इसके माध्यम से बहुत पैसा कमा रही है. यह भी पढ़ें: Novak Djokovic Reacts To Virat Kohli: विराट कोहली ने की थी नोवाक जोकोविच की प्रशंसा, टेनिस स्टार ने रियेक्ट करते हुए कह दी इनती बड़ी बात, देखें Tweet
हालाँकि यह एक फेक वीडियो है. जिसे तकनीक का इस्तेमाल कर बनाया गया है. इसी को लेकर सचिन ने अपने आदिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक पोस्ट साझा करते हुए अपने फॉलोअर्स को चेतावनी दी है. सचिन का कहना है इस वीडियो पर विश्वास न करे. यह एक डीप फेक वीडियो है.
देखें वीडियो:
These videos are fake. It is disturbing to see rampant misuse of technology. Request everyone to report videos, ads & apps like these in large numbers.
Social Media platforms need to be alert and responsive to complaints. Swift action from their end is crucial to stopping the… pic.twitter.com/4MwXthxSOM
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 15, 2024
सचिन ने पोस्ट में लिखा,'ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है. टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है. आप सब से विनती है के ऐसे वीडियो या एप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें'.
सचिन नेआगे कहा,'सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए. उनकी भूमिका इस बारे में बहुत जरूरी है ताकि गलत सूचना और खबरों को रोका जा सके और डीपफेक का दुरुपयोग खत्म हो'.