South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 2nd Test 2025: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केप टाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में खेला जाएगा. दो मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से आगे हैं. पहले टेस्ट में सौत अफ्रीका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 147 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में पांचवें दिन साउथ अफ्रीका 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अब साउथ अफ्रीका की नजरें दूसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता हैं.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान टीम टेस्ट में 29 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. साउथ अफ्रीका ने 29 में से 16 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 6 मैचों में जीत मिली है. इसे इतना पता चलता है साउथ अफ्रीका की टीम ज्यादा मजबूत है. साउथ अफ्रीका को अपने घर में खेलने का एडवांटेज मिल सकता है.
न्यूलैंड्स, केप टाउन - पिच रिपोर्ट
न्यूलैंड्स दक्षिण अफ्रीका के उन दुर्लभ मैदानों में से एक है जो स्पिनरों के लिए मददगार रहती है. हालांकि नै गेंदबाज़ से तेज गेंदबाजी को स्विंग मिल सकती हैं और फिर खेल जैसे जैसे आगे बढ़ेगा बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो सकती है. भारत और दक्षिण अफ्रीका ने पिछले साल जनवरी में इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच खेला था. मैच दो दिन में समाप्त हो गया था और भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी. टॉस जीतने वाली पहलगेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं.
न्यूलैंड्स में टेस्ट मैच के आंकड़े
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूलैंड्स, केप टाउन पर अब तक कुल 61 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 23 बार जीत हासिल की है, जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 बार जीत हासिल की है. इसके अलावा 12 मैच बेनतीजा या ड्रा पर पर खत्म हुए हैं.
न्यूलैंड्स पर पहली पारी का औसत स्कोर: 321
न्यूलैंड्स पर दूसरी पारी का औसत स्कोर: 290
न्यूलैंड्स पर तीसरी पारी का औसत स्कोर: 233
न्यूलैंड्स पर चौथी पारी का औसत स्कोर: 161
न्यूलैंड्स पर सर्वोच्च टीम स्कोर साउथ अफ्रीका ने बनाया है. साउथ अफ्रीका ने 11 जनवरी 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 651 रन बनाए थे. इसके अलावा इस मैदान पर सबसे काम स्कोर साउथ अफ्रीका ने बनाया है. इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका 35 रन पर सिमट गई थी.
न्यूलैंड्स पर सबसे ज्यादा रन और विकेट किसके नाम है?
न्यूलैंड्स पर साउथ अफ्रीका के जैक्स हेनरी कैलिस ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. जैक्स कैलिस ने 22 टेस्ट मैचों की 35 पारियों में 2181 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक और 9 शामिल हैं. इस मैदान पर कैलिस का औसत 72.70 का है. इसके अलावा न्यूलैंड्स पर सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के डेल विलेम स्टेन के नाम है. साउथ अफ्रीका ने 15 मैचों में कुल 74 विकेट चटकाए हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
साउथ अफ्रीका: टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, कॉर्बिन बॉश, कैगिसो रबाडा, डेन पैटर्सन
पाकिस्तान: शान मसूद (कप्तान), सईम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, आमेर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास