SA 20 Season 3: एसए20 में खेलते दिखाई देंगे दिनेश कार्तिक से लेकर ट्रेंट बोल्ट जैसे बड़े खिलाड़ी, इस दिन से शुरू शुरू होगा अगला सीजन

एसए20 के आगामी संस्करण के लिए नीलामी 1 अक्तूबर को केपटाउन में होगी. एक वाइल्ड कार्ड और एक रूकी खिलाड़ी सहित हर दल में अधिकतम 19 खिलाड़ी हो सकते हैं. इनमें कम से कम 10 दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी होने ज़रूरी हैं और हर टीम अधिकतम सात विदेशी खिलाड़ी ही अपने दल में शामिल कर सकती है.

Dinesh Karthik (Photo Credit: IPL/BCCI)

जोहानसबर्ग: एसए20 की सभी छह टीमों ने टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण से पहले नए खिलाड़ियों को अपने दल में जोड़ने के साथ साथ खिलाड़ियों को रिटेन करने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक भी एसए20 के आगामी संस्करण में खेलते दिखाई देंगे. कार्तिक के अलावा बेन स्टोक्स, जो रूट, केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ट जैसे बड़े नाम भी आने वाले सीज़न में नज़र आएंगे. एसए20 का आगामी संस्करण 9 जनवरी से 8 फ़रवरी के बीच खेला जाएगा. SA20 Season 3: एसए20 का तीसरा सीजन अगले वर्ष नौ जनवरी से शुरू होगा, 8 फरवरी को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

लीग के आयुक्त ग्रीम स्मिथ ने प्रेस को जारी किए गए बयान में एसए20 को वैश्विक स्तर पर अग्रणी श्रेणी की फ्रेंचाइजी लीग करार देते हुए कहा, "बड़े स्तर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ एडन मारक्रम, कगिसो रबाडा और हेनरिक क्लासेन जैसे स्थानीय हीरो की जुगलबंदी ने एक धमाकेदार सीज़न की आधारशिला रख दी है. हमें उन तमाम घरेलू खिलाड़ियों पर गर्व है, जिन्हें टीमों ने रिटेन किया है."

एसए20 के आगामी संस्करण के लिए नीलामी 1 अक्तूबर को केपटाउन में होगी. एक वाइल्ड कार्ड और एक रूकी खिलाड़ी सहित हर दल में अधिकतम 19 खिलाड़ी हो सकते हैं. इनमें कम से कम 10 दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी होने ज़रूरी हैं और हर टीम अधिकतम सात विदेशी खिलाड़ी ही अपने दल में शामिल कर सकती है.

क्रिकेट साउथ अफ़्रीका (सीएसए) ने अपने एक बयान में कहा, "हर फ्रेंचाइजी को तीसरे संस्करण के लिए अपना रूकी खिलाड़ी चुनना होगा, जबकि तीन फ्रेंचाइजियों के पास 30 दिसंबर तक अभी भी वाइल्डकार्ड घोषित करने का विकल्प है."

Share Now

\