RR vs RCB, IPL 2024 Eliminator Head to Head And Pitch Report: आज राजस्थान रॉयल्स- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत, किसे मिलेगी क्वालीफायर 2 में जगह? यहां देखें हेड-टू-हेड आकंड़े और पिच रिपोर्ट

यह पहली बार नहीं है, जब राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 9 साल पहले यानी साल 2015 के आईपीएल में भी एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा चुका है. उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 71 रनों से जीत दर्ज की थी.

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Credits: Twitter)

RR vs RCB, IPL 2024 Eliminator: अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) टकराएंगी. इस मैच में जो टीम हारेगी वो फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी जबकि तो वहीं, जो टीम जीतेगी वो क्वालीफायर 2 (Qualifier 2) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से भिड़ेगी. Virat Kohli Stats Against RR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें ‘रन मशीन’ के शानदार आंकड़े

यह पहली बार नहीं है, जब राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 9 साल पहले यानी साल 2015 के आईपीएल में भी एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा चुका है. उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 71 रनों से जीत दर्ज की थी. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले 6 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि संजू सैमसन के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले 5 मैच में से 4 में हार झेली है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.

हेड टू हेड

अब तक राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने13 मैच अपने नाम किए हैं. इस बीच 3 मैच बेनतीजा रहे हैं. पिछले सीजन में दोनों टीमें 2 मुकाबलों में आपस में भिड़ी थी और दोनों मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत हासिल की थी. दोनों टीमों के बीच हाईएस्ट स्कोर (217) और सबसे कम स्कोर (58) रहा है. ये दोनों स्कोर राजस्थान रॉयल्स ने बनाया है.

पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल मानी जाती है. हालांकि, पिछले कुछ मुकाबलों के आकंड़ों पर नजर डालें तो गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. इस मैदान पर बल्लेबाज़ टिकने के बाद अपनी पारी को बड़ी पारी में बदगल सरकती है. लेकिन यहां की बड़ी बाउंड्री गेंदबाज़ों को हमेशा गेम में बनाए रखती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करन पसंद करेगी.

आईपीएल के इतिहास में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 33 मैच खेले हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 मैच जीते हैं और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 18 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 जीते हैं और 2 में शिकस्त झेली है. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने यहां पर 15 मैच खेले हैं, जिसमें 9 में जीत और 5 में हार मिली है. जबकि एक मैच टाई रहा हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान और युजवेंद्र चहल.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा और मोहम्मद सिराज.

Share Now

\