RR vs RCB, IPL 2024 Eliminator: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Credits: Twitter)

RR vs RCB, IPL 2024 Eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) आज यानी 22 मई को एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबले में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले 7 बजे होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए टूर्नामेंट अभी तक उतार चढ़ाव वाला रहा है. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल की तरफ एक और कमद बढ़ाएगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

बता दें कि इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स में से जो भी टीम हारेगी वो दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से टकराएगी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से हार कर क्वालीफायर 2 खेलने के लिए मैदान पर नजर आएगी. अब देखना होगा कि कौन सी टीम इस मुकाबले को जीतती है. RR vs RCB, IPL 2024 Eliminator Head to Head And Pitch Report: आज राजस्थान रॉयल्स- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत, किसे मिलेगी क्वालीफायर 2 में जगह? यहां देखें हेड-टू-हेड आकंड़े और पिच रिपोर्ट

शानदार फॉर्म में विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस सीजन में 14 मैचों में 708 रन बना चुके हैं और वह आज के मुकाबले में ट्रंपकार्ड साबित हो सकते हैं. कप्तान फाफडु प्लेसिस भी फॉर्म में लौट आए हैं, जबकि रजत पाटीदार ने भी पांच अर्धशतक जमाए हैं.

विल जैक्स के जाने का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर असर नहीं पड़ा है क्योंकि मिडल आर्डर में दिनेश कार्तिक 195 की स्ट्राइक रेट से अधिक से रन बना रहे हैं. पिछले मुकाबले में यश दयाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के सामने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर टीम को जीत दिलाई थी. यश दयाल इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

संजू सैमसन: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 23 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान संजू सैमसन ने 22 पारियों में 139.93 की स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए हैं.

विराट कोहली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 30 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 29 पारियों में 731 रन बनाए हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान और युजवेंद्र चहल.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा और मोहम्मद सिराज.