मीडिया में कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि भारतीय वनडे और T20 फॉर्मेट के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पापा बनने वाले हैं. अब इस खबर पर रोहित शर्मा ने भी मुहर लगा दी है. जी हां रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) के साथ एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. माइकल क्लार्क के साथ इस इंटरव्यू में रोहित ने बताया कि वो पापा बनने वाले हैं और इस पल का उन्हें बेसब्री से इंतजार है.
रोहित शर्मा ने इसके अलावा ये भी बताया कि जब ये गुड न्यूज उन्होंने टीम के बाकी साथियों को दी तो उनका रिऐक्शन कैसा था. रोहित के इस इंटरव्यू का छोटा सा पार्ट शेयर किया गया है. रोहित इसमें कहते हैं, 'मैं पापा बनने के पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. ये हमारी जिंदगी बदलने वाला पल होगा. जब साथी खिलाड़ियों को मैंने ये गुड न्यूज दी तो वो सरप्राइज हो गए और हंसने लगे.'
We are so happy for you guys @ImRo45 @ritssajdeh ❤️
— Rohit Sharma FanClub (@ImRo45_FC) December 20, 2018
फिलहाल रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में बिजी हैं. बता दें कि रोहित ने तीसरे टेस्ट मैच में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर पहली पारी में शानदार 63 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जबकि दूसरी पारी में 5 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 443 रनों पर घोषित की थी. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी 151 रनों पर सिमट गई थी.