Rohit Sharma vs MS Dhoni: रोहित शर्मा और एमएस धोनी में कौन हैं बेहतर कप्तान? किसकी कप्तानी में टीम इंडिया ने जीते सबसे ज्यादा खिताब; यहां देखें दोनों दिग्गजों के आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में भी एमएस धोनी और रोहित शर्मा सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं. एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने 5 बार (2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) खिताब अपने नाम किए हैं. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में भी मुंबई इंडियंस (MI) ने 5 बार (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020) ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.

एमएस धोनी और रोहित शर्मा (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर ली हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे थे. जबकि, न्यूजीलैंड की कमान मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) के कंधों पर थीं. MS Dhoni Ignores Reporter Question: चैम्पियंस ट्रॉफी पर रिपोर्टर के सवाल को एमएस धोनी ने किया नजरअंदाज, असिस्टेंट ने कहा- 'सर मना कर रहे हैं'

इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए. टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 252 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 49 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर ली हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में करीब आठ महीने में टीम इंडिया ने दो आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम कर चुकी हैं. दिलचस्प रूप से टीम इंडिया ने इस सीजन में अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही रोहित शर्मा टीम इंडिया के सफल कप्तानों में शुमार हुए. इस बीच रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीते गए खिताबों की तुलना करते हैं.

बतौर कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा रहा हैं एमएस धोनी और रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया हैं. इस सीजन में रोहित शर्मा ने पांच पारियों में 36.00 की औसत और 100.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 180 रन बनाए. रोहित शर्मा ने फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्धशतक (76) जड़ा था. दूसरी तरफ एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीता था. एमएस धोनी ने उस सीजन में 2 पारियों में 27 रन बनाए थे.

टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा रोहित शर्मा और एमएस धोनी का प्रदर्शन

टीम इंडिया ने साल में 2007 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया था. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था. एमएस धोनी उस सीजन में टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे थे और धोनी ने बल्लेबाजी में 6 पारियों में 30.80 की औसत से 154 रन बनाए थे. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप को अजेय रहते हुए जीता. बीते सीजन में रोहित शर्मा ने कुल आठ पारियों में 36.71 की औसत से 257 रन बनाए थे.

बतौर कप्तान एमएस धोनी ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता

बता दें कि साल 2011 में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया था. एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को शिकस्त दी थी. उस खिताबी मैच में एमएस धोनी ने नाबाद 91 रन बनाए थे। उस सीजन में एमएस धोनी ने आठ पारियों में 48.20 की औसत से 241 रन बनाए थे. वहीं, रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उपविजेता रही थी. उस सीजन में रोहित शर्मा ने 11 पारियों में 597 रन (औसत- 54.27) बनाए थे.

बतौर कप्तान एशिया कप में कुछ ऐसा रहा रोहित शर्मा और एमएस धोनी का प्रदर्शन

आईसीसी टूर्नामेंट के अलावा एशिया कप में भी ये दोनों कप्तान सफल हुए हैं. एमएस धोनी और रोहित शर्मा उन कप्तानों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने आईसीसी की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को 1 से अधिक बार जीता है. एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने एशिया कप 2010 और 2016 जीता था. दिलचस्प रूप से 2016 में खेला गया संस्करण टी20 फॉरमेट में हुआ था. दूसरी तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2018 और 2023 अपने नाम किया था.

बतौर कप्तान आईपीएल में कुछ ऐसा रहा रोहित शर्मा और एमएस धोनी का प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में भी एमएस धोनी और रोहित शर्मा सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं. एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने 5 बार (2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) खिताब अपने नाम किए हैं. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में भी मुंबई इंडियंस (MI) ने 5 बार (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020) ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. हालांकि, आईपीएल के आगामी सीजन में ये दोनों खिलाड़ी कप्तानी नहीं करेंगे और बतौर बल्लेबाज लीग में हिस्सा लेंगे.

Share Now

Tags

2025 Champions Trophy 2025 ICC Champions Trophy 2025 Indian Premier League 2025 IPL 2025 Tata Indian Premier League 2025 Tata IPL 2025 आईपीएल 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टाटा आईपीएल 2025 टाटा इंडियन प्रीमियर लीग Champions Trophy Champions Trophy 2025 Chennai Super Kings CSK hardik pandya ICC Champions Trophy ICC Champions Trophy 2025 India INDIA NATIONAL CRICKET TEAM indian premier league Indian Premier League 2025 IPL IPL 2025 KKR KKR vs RCB Kolkata Knight Riders Kolkata Knight Riders Cricket Team Kolkata Knight Riders Cricket Team vs Royal Challengers Bengaluru Cricket Team Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru MI MS Dhoni Mumbai Indians RCB Rohit Sharma royal challengers bengaluru Royal Challengers Bengaluru Cricket Team shreyas iyer kkr Tata 2025 IPL Tata Indian Premier League Tata Indian Premier League 2025 Tata IPL Team India Virat Kohli आईपीएल आईपीएल 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आरसीबी इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 एमआई एमएस धोनी केकेआर केकेआर बनाम आरसीबी कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता नाइट राइडर्स क्रिकेट टीम बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टाटा 2025 आईपीएल टाटा आईपीएल टाटा इंडियन प्रीमियर लीग टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 टीम इंडिया भारत भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रोहित शर्मा विराट कोहली सीएसके

\