Rohit Sharma Vs Babar Azam: दूसरे टी20 मुकाबले में बाबर आजम को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, ध्वस्त कर देंगे ये अनोखा रिकॉर्ड
मोहाली में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 158 रन बनाई. अफगानिस्तान की टीम की तरफ से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 42 रनों की आतिशी पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला गुरुवार यानी 11 जनवरी को मोहाली (Mohali) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से 5 महीने पहले भारतीय टी20 की टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है. इस बीच दूसरे ही मुकाबले में रोहित शर्मा एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के एक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं. Rohit Sharma Milestone: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय कप्तान
रोहित शर्मा के निशाने पर बाबर आजम का ये रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा एक अनोखा रिकॉर्ड बना सकते हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में रोहित शर्मा बाबर आजम को पीछे छोड़ सकते हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाज भी विराट कोहली ही हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 38 बार 50 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इसके बाद इस लिस्ट में रोहित शर्मा और बाबर आजम सयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन दोनों बल्लेबाजों ने 33 बार ऐसा किया है. यानी एक और 50 प्लस की पारी खेलते ही रोहित शर्मा बाबर आजम को पीछे छोड़ देंगे.
इस मामले में बाबर आजम की बराबरी करेंगे रोहित शर्मा
बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली का नाम दर्ज हैं. विराट कोहली ने 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 37 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम हैं.
बाबर आजम ने 104 मैच खेलकर 30 अर्धशतक लगाए हैं. इसके बाद इस लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम दर्ज हैं. रोहित ने अब तक 148 मैचों में 29 अर्धशतक लगाए हैं. अगर रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में एक और अर्धशतक लगा देते हैं तो वे बाबर आजम की बराबरी कर लेंगे.
टीम इंडिया ने जीता पहला टी20
मोहाली में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 158 रन बनाई. अफगानिस्तान की टीम की तरफ से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 42 रनों की आतिशी पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 17.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से स्टार आलराउंडर शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा नाबाद 60 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा.