Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 25 रन से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही कीवी टीम ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया. इस तरह भारत को घर पर पहली बार 3 या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. न्यूजीलैंड ने भारत में टीम इंडिया के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती है और 24 साल बाद भारत को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए. खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किए. यह भी पढें: Virat Kohli Stats In WTC 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा एडिशन में विराट कोहली रहे फ्लॉप? यहां देखें 'रन मशीन' के चौकाने वाले आंकड़े
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने तीन मैचों की छह पारियों में 15.16 की औसत से 91 रन बनाए. रोहित का यह अब तक सबसे खराब प्रदर्शन भी माना जा रहा है. अजीब बात यह है कि स्पिनरों वाली इस सीरीज में रोहित को छह में से चार बार तेज गेंदबाजों ने आउट किया, जिसमें टिम साउथी और मैट हेनरी ने दो-दो बार उनका शिकार किया. अक्टूबर 2019 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत में टेस्ट में ओपनिंग करने के बाद से रोहित का टेस्ट औसत (42.29) से गिरकर नीचे आ गया है.
रोहित शर्मा का 2024 में ऐसा रहा है प्रदर्शन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2024 कुछ खास नहीं रहा. रोहित शर्मा ने 2024 में 11 टेस्ट की 21 पारियों में 29.40 की औसत से 588 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने 131 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और इतने ही अर्धशतक जड़े हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में रोहित शर्मा ने अब तक 14 टेस्ट की 26 पारियों में 33.32 की औसत के साथ 833 रन बनाए हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (1,407) ने बनाए हैं. इसे इतना पता चलता है की रोहित का औसत और बेहतर हो सकता था. लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की वजह से रोहित का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का साइकिल कुछ खास नहीं रहा है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीनों एडिशन को मिलाकर अब तक रोहित शर्मा ने 37 टेस्ट की 64 पारियों में 44.01 की औसत के साथ 2,685 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 9 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारियां निकल चुकी हैं.
बता दें की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शुरुआत 2019 में हुई थी. तब से लेकर अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास जो रुट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. रुट ने 61 टेस्ट मैचों की 111 पारियों में 52.20 की औसत के साथ 5325 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 262 रन रुट का बेस्ट स्कोर है, जो 2024 में आया.
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 64 टेस्ट की 111 पारियों में 42.29 की औसत के साथ 4271 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं. फिलहाल रोहित शर्मा की नजरें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर है. जहां उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है.