
Rohit Sharma Stand At Wankhede: मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने आखिरकार वानखेड़े स्टेडियम में बनने वाले 'रोहित शर्मा स्टैंड' के उद्घाटन की नई तारीख की घोषणा कर दी है. पहले यह कार्यक्रम 13 मई को होना तय था, लेकिन अब इसे शुक्रवार, 16 मई को शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा. इस बदलाव के पीछे एक अहम वजह रही है. भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते बीसीसीआई द्वारा IPL 2025 को अस्थायी रूप से एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया था. सुरक्षा कारणों और हालात को काबू में रखने के लिए यह फैसला लिया गया. विराट कोहली, रोहित शर्मा की रिटायरमेंट पर शिखर धवन हुए भावुक, बोले– पिच पर सिर्फ शॉट्स नहीं, यारियां भी बनती हैं
हालांकि अब सीज़फायर समझौते के बाद स्थिति सामान्य हो रही है और आईपीएल 17 मई से फिर से शुरू किया जाएगा, जिसकी शुरुआत आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबले से होगी.
MCA ने क्यों किया यह सम्मान?
मुंबई क्रिकेट संघ ने 15 अप्रैल को हुई अपनी 86वीं वार्षिक आमसभा के दौरान यह ऐतिहासिक फैसला लिया था कि टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के सम्मान में वानखेड़े स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा. यह फैसला रोहित की क्रिकेट में महान उपलब्धियों और मुंबई क्रिकेट के प्रति उनके योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से लिया गया है. रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने करियर की कई यादगार पारियां खेली हैं, अब इस ऐतिहासिक मैदान का स्थायी हिस्सा बन जाएंगे. न केवल खेल के जरिए, बल्कि एक स्टैंड के नाम के रूप में भी.
16 मई को जब वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन होगा, तो यह न सिर्फ मुंबई, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण होगा. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक भावनात्मक पल होगा, जब उनके चहेते खिलाड़ी को उनकी उपलब्धियों के लिए स्थायी रूप से सम्मानित किया जाएगा.