Rohit Sharma New Record: धर्मशाला में रोहित शर्मा बना सकते हैं नया कीर्तिमान, इतने छक्के लगाते ही 'हिटमैन' रच देंगे इतिहास
रोहित शर्मा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में अब आखिरी मुकाबले की बारी है. इस सीरीज का पांचवां यानी आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला (Dharmashala) में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले 4 में से 3 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिहाज से आखिरी मुकाबला भी काफी अहम होने जा रहा है. England Playing 11 For 5th Test vs India: धर्मशाला टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 घोषित, ओली रॉबिन्सन की जगह मार्क वुड की वापसी

टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. टीम इंडिया जीत के साथ इस सीरीज का अंत करने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये मैच काफी अहम रहने वाला है. इस मैच के दौरान वह भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा साल 2007 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और अपने घातक बल्लेबाजी और लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए उन्हें ‘हिटमैन’ के नाम से भी पुकारा जाता है. 7 मार्च से धर्मशाला में टीम इंडिया और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच शुरू होने वाला है, जिसमें रोहित शर्मा एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रोहित शर्मा एक ऐसा कारनामा करने से कुछ ही दूर हैं, जिसे आज तक कोई हासिल नहीं कर पाया है.

600 छक्के लगाने से 6 छक्के दूर

'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा अभी तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 594 छक्के लगा चुके हैं और उन्हें 600 छक्के पूरे करने के लिए केवल 6 छक्कों की दरकार है. इस उपलब्धि को रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट मैच में हासिल कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें बड़ी पारी खेलनी होगी.  रोहित शर्मा ने अपने करियर में 262 एकदिवसीय मैच खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 323 छक्के लगाए हैं. वहीं 58 टेस्ट मैचों में उनके नाम 81 छक्के हैं और वो 151 टी20 मुकाबलों में 190 छक्के जड़ चुके हैं.

वर्ल्ड में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा पहले ही अन्य बल्लेबाजों से बहुत आगे निकल चुके हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. क्रिस गेल ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 553 छक्के लगाए थे. वहीं तीसरे पायदान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी हैं. शाहिद अफरीदी ने अपने करियर में 476 छक्के लगाए थे. रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन अन्य 2 फॉर्मेट में वो अभी टॉप पर पहुंचने से काफी पीछे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट मैच में मौजूदा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक और उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो रोहित शर्मा 50 छक्कों का आंकड़ा छूने से महज एक हिट दूर हैं. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 31 मैचों की 53 पारियों में आज तक 49 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में पहले पायदान पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हैं. बेन स्टोक्स अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 78 छक्के लगा चुके हैं.