Rohit Sharma Miletone: रांची टेस्ट में ये बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं रोहित शर्मा, बन सकते दुनिया के पहले बल्लेबाज; 'हिटमैन' के आकंड़ों पर एक नजर
एशिया में रोहित शर्मा 2,500 टेस्ट रन पूरे करने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बनने से महज 50 रन दूर हैं. रोहित शर्मा ने अबतक एशिया में 31 मैचों में 56.97 की औसत से 2,450 रन बनाए हैं. भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ वीरेंद्र सहवाग (57.39) का औसत एशिया में रोहित शर्मा से अच्छा है. रोहित शर्मा के 11 टेस्ट शतकों में से 9 एशिया में आए हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा मुकाबला शुक्रवार यानी 23 फरवरी से रांची (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) में खेला जाएगा. ये मुकाबला सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा. रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Jharkhand State Cricket Association International Cricket Stadium) में खेला जाने वाला ये मुकाबला टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए काफी अहम रहने वाला है.
रोहित शर्मा की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज में पर कब्जाी करने पर रहने वाली है. वहीं, इस मुकाबले को जीतकर रोहित शर्मा एक खास लिस्ट में मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को पीछे छोड़ सकते हैं. IND vs ENG 4th Test Playing XI: जसप्रीत बुमराह के बाहर होते ही कुछ ऐसी नजर आएगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इन धुरंधर खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका
रांची में रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई ली हैं. वहीं, बतौर कप्तान ये टेस्ट मैच रोहित शर्मा की 8वीं टेस्ट जीत थी. इसी के साथ रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली हैं. राहुल द्रविड़ के नाम 25 टेस्ट में 8 जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है.
अब कप्तान रोहित शर्मा के पास इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ की पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है. रोहित शर्मा रांची टेस्ट को जीतकर राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे और सुनील गावस्कर की बराबरी भी कर लेंगे. सुनील गावस्कर ने भारत के लिए बतौर कप्तान 9 टेस्ट जीते थे.
4,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 131 रन की पारी खेली थी. अब रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 4,000 रन पूरे करने से सिर्फ 23 रन दूर हैं. रोहित शर्माअगर 23 रन बना लेते हैं तो वह ऐसा करने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा ने अब तक 57 टेस्ट मैच खेले हैं और 45.19 की औसत से 3,977 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 11 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं. घरेलू सरजमीं पर रोहित शर्मा ने 62.27 की औसत से 2,242 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ 1,000 रन पूरे कर सकते हैं रोहित शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज भी बन सकते हैं. फिलहाल रोहित शर्मा के नाम 12 टेस्ट मैच में 47 की औसत से 987 रन है. इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित शर्मा ने किसी भी अन्य देश के खिलाफ 800 टेस्ट रन भी नहीं बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 11 मैच में 738 रन बनाए हैं.
एशिया में 2,500 टेस्ट रन
एशिया में रोहित शर्मा 2,500 टेस्ट रन पूरे करने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बनने से महज 50 रन दूर हैं. रोहित शर्मा ने अबतक एशिया में 31 मैचों में 56.97 की औसत से 2,450 रन बनाए हैं. भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ वीरेंद्र सहवाग (57.39) का औसत एशिया में रोहित शर्मा से अच्छा है. रोहित शर्मा के 11 टेस्ट शतकों में से 9 एशिया में आए हैं.
इंटरनेशनल मुकाबलों में 600 छक्के
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 593 छक्के लगाए हैं. अगर रोहित शर्मा रांची टेस्ट में 7 छक्के और लगा देते हैं तो 600 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी तक रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 80 छक्के, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 323 छक्के और टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 190 छक्के लगाए हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (553) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (476) इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 से ज्यादा छक्के लगाने वाले अन्य बल्लेबाज हैं. राजकोट में रोहित शर्मा ने 3 छक्के लगाए थे.