मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा मुकाबला शुक्रवार यानी 23 फरवरी से रांची (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) में खेला जाएगा. ये मुकाबला सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया ने राजकोट (Rajkot) में जीत दर्ज करने के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की लीड हासिल की.
टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में पूरी तरह से अपना दबदबा बनाया और 434 रनों से टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई. ऐसे में टीम इंडिया रांची टेस्ट (Ranchi Test) में भी अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने के लिए मैदान में उतरेगी. WPL 2024 Opening Ceremony: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 की ओपनिंग सेरेमनी शाहरुख खान दिखाएंगे अपना जलवा! बैंगलुरु में होगा आयोजन
चौथे मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से रेस्ट देने का फैसला लिया हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में अब गेंदबाजी यूनिट को तैयार करने को लेकर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकता हैं ये दिग्गज गेंदबाज
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. पहला बदलाव तो जसप्रीत बुमराह को लेकर तय है. जसप्रीत बुमराह की जगह चौथे मुकाबले में एक नए गेंदबाज को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि आकाशदीप सिंह है.
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में आकाशदीप सिंह टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं. दूसरी तरफ चौथे टेस्ट में अन्य गेंदबाजों को लेकर रोहित शर्मा कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे क्योंकि सभी गेंदबाजों ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में गेंदबाजी यूनिट में जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई खास बदलाव होता दिखाई नहीं दे रहा है.
मीडिल ऑर्डर में भी हो सकता है बदलाव
चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपने मीडिल ऑर्डर में भी बदलाव कर सकती है. दरअसल केएल राहुल पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे, तब से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अपनी रिकवरी पर काम कर रहे हैं. केएल राहुल की जगह अबतक रजत पाटीदार मीडिल ऑर्डर में खेलते नजर आए थे.
इस सीरीज में रजत पाटीदार ने अबतक कुछ खास प्रदर्शन किया नहीं है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा रजत पाटीदार की जगह किसी अन्य बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं. रजत पाटीदार की जगह इस मैच में देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया जा सकता हैं.
चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार/देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप सिंह.