Rohit Sharma Milestone: दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में एमएस धोनी को छोड़ सकते हैं पीछे
पहला मैच साल 2016 में खेला गया था, जब टीम इंडिया और इंग्लैंड का आमना-सामना हुआ था और टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरा टेस्ट साल 2019 में साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की थी. यानि इस मैदान पर टीम इंडिया का विनिंग प्रतिशत शानदार है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 0-1 से पीछे चल रही है.
टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. इस मुकाबले में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से खेलने उतरेंगी. Rohit Sharma New Record: विशाखापट्टनम में रोहित शर्मा हासिल कर सकते हैं बड़ा कीर्तिमान, इन धुरंधर खिलाड़ियों को छोड़ देंगे पीछे; यहां देखें आकंड़े
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वाइजैक टेस्ट में इतिहास रचने उतरेंगे. रोहित शर्मा के पास पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ने का मौका है. रोहित शर्मा इस मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया के सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 295 मुकाबले जीते हैं. वहीं, पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी 295 मैच जीत चुके हैं. ऐसे में अब अगर रोहित शर्मा इस मैच को जीत लेते हैं, तो वह सबसे अधिक मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. इस लिस्ट में पहले पायदान पर विराट कोहली का नाम दर्ज है. विराट कोहली ने 313 मुकाबले जीते हैं. दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है. सचिन तेंदुलकर ने 307 मुकाबले जीते हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली- 313 जीत
सचिन तेंदुलकर- 307 जीत
रोहित शर्मा- 295 जीत
एमएस धोनी- 295 जीत
युवराज सिंह- 227 जीत
ऐसा है विशाखापट्टनम में ट्रैक रिकॉर्ड
बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम के डॉक्टर डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक टीम इंडिया ने 2 ही टेस्ट मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है.
पहला मैच साल 2016 में खेला गया था, जब टीम इंडिया और इंग्लैंड का आमना-सामना हुआ था और टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरा टेस्ट साल 2019 में साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की थी. यानि इस मैदान पर टीम इंडिया का विनिंग प्रतिशत शानदार है.