Rohit Sharma Milestone: दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में एमएस धोनी को छोड़ सकते हैं पीछे

पहला मैच साल 2016 में खेला गया था, जब टीम इंडिया और इंग्लैंड का आमना-सामना हुआ था और टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरा टेस्ट साल 2019 में साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की थी. यानि इस मैदान पर टीम इंडिया का विनिंग प्रतिशत शानदार है.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 0-1 से पीछे चल रही है.

टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. इस मुकाबले में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से खेलने उतरेंगी. Rohit Sharma New Record: विशाखापट्टनम में रोहित शर्मा हासिल कर सकते हैं बड़ा कीर्तिमान, इन धुरंधर खिलाड़ियों को छोड़ देंगे पीछे; यहां देखें आकंड़े

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वाइजैक टेस्ट में इतिहास रचने उतरेंगे. रोहित शर्मा के पास पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ने का मौका है. रोहित शर्मा इस मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया के सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 295 मुकाबले जीते हैं. वहीं, पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी 295 मैच जीत चुके हैं. ऐसे में अब अगर रोहित शर्मा इस मैच को जीत लेते हैं, तो वह सबसे अधिक मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. इस लिस्ट में पहले पायदान पर विराट कोहली का नाम दर्ज है. विराट कोहली ने 313 मुकाबले जीते हैं. दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है. सचिन तेंदुलकर ने 307 मुकाबले जीते हैं.

भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली- 313 जीत

सचिन तेंदुलकर- 307 जीत

रोहित शर्मा- 295 जीत

एमएस धोनी- 295 जीत

युवराज सिंह- 227 जीत

ऐसा है विशाखापट्टनम में ट्रैक रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम के डॉक्टर डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक टीम इंडिया ने 2 ही टेस्ट मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है.

पहला मैच साल 2016 में खेला गया था, जब टीम इंडिया और इंग्लैंड का आमना-सामना हुआ था और टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरा टेस्ट साल 2019 में साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की थी. यानि इस मैदान पर टीम इंडिया का विनिंग प्रतिशत शानदार है.

Share Now

संबंधित खबरें

Rohit-Kohli To Play Domestic Cricket: राहुल द्रविड़ के बाद अब गौतम गंभीर-अजित अगरकर का दबाव? विराट कोहली-रोहित शर्मा को घरेलू क्रिकेट खेलने पर BCCI की सफाई

Team India Performsnce in ODI 2025: धूमधाम से खत्म हुआ टीम इंडिया का वनडे सफर! धमाकेदार प्रदर्शन और सुनहरे पलों से भरा रहा पूरा साल, आंकड़ों से समझिए कैसा रहा प्रदर्शन

FIFA World Cup 2026 Full Schedule: फीफा विश्व कप के आगामी सत्र के लिए शेड्यूल जारी, जानिए फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के ग्रुप्स, मैचों की तारीखें, स्टेडियम व टाइमिंग्स के साथ पूरा कार्यक्रम

Joe Root Milestone: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने कपिल देव को इस मामले में छोड़ा पीछे, ऑस्ट्रेलिया में 16वां टेस्ट हार के बाद बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

\