मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 0-1 से पीछे चल रही है.
टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. इस मुकाबले में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से खेलने उतरेंगी. IND vs ENG 2nd Test Pitch Report: विशाखापट्टनम में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच, पिच पर किसे मिलेगी मदद? यहां जानें पिच रिपोर्ट
हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला था. मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. वहीं, दूसरी में रोहित शर्मा ने 39 रन बनाए थे. ऐसे में अब रोहित शर्मा को दूसरे टेस्ट मैच का इंतजार होगा. अगर दूसरे मैच में रोहित शर्मा का बल्ला चला तो वो एक कीर्तिमान हासिल कर लेंगे. इसके साथ ही रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों को भी पीछे छोड़ देंगे.
टेस्ट में पूरे कर सकते है 4 हजार रन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब तक अपने खेले गए 55 टेस्ट मैचों में 3800 रन बना चुके हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 10 शतक और 16 अर्धशतक भी निकल चुके है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का औसत 45.23 का और स्ट्राइक रेट 56.60 का है.
रोहित शर्मा अपने 4 हजार टेस्ट रन पूरे करने से महज 200 रन ही दूर हैं. हिटमैन के लिए यह मुश्किल नहीं है. रोहित शर्मा अगर क्रीज पर टिक गए तो एक ही पारी में दोहरा शतक जड़ सकते हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा अगले मुकाबले में दो पारियां भी खेलने को मिलेगी.
रवि शास्त्री और मुरली विजय को छोड़ देंगे पीछे
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा अगर अपने 4 हजार टेस्ट रन पूरे कर लेते हैं, तो वे भारत के दो दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं. दरअसल टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के नाम 80 टेस्ट में 3830 रन हैं. वहीं मुरली विजय ने 61 टेस्ट मैचों में 3982 रन बनाए हैं.
यानी रवि शास्त्री को पीछे छोड़ने के लिए रोहित शर्मा को महज 31 रनों की जरूरत है. वहीं मुरली विजय को पछाड़ने के लिए रोहित शर्मा को बड़ी पारी की दरकार है. रोहित शर्मा अगर 4 हजार के आंकड़े को पार कर जाते हैं तो इस मुकाम पर पहुंचने वाले रोहित शर्मा भारत के 16वें बल्लेबाज बन जाएंगे.