Rohit Sharma In Asia Cup: एशिया कप में रोहित शर्मा ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, यहां जानें अन्य दिग्गज खिलाड़ियों का हाल
एशिया कप के वनडे फॉरमेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 5वां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने 22 मैच में 745 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में पहले पायदान पर सनथ जयसूर्या हैं, जिन्होंने 25 मैच की 24 पारियों में 1,220 रन बनाए हैं. इस दौरान सनथ जयसूर्या के बल्ले से 3 अर्धशतक और 6 शतक निकलें हैं.
मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है. इस बार एशिया कप में एशिया की 6 टीमें हिस्सा लेती नजर आएंगी. टीम इंडिया (Team India) 7 बार एशिया कप पर कब्ज़ा कर चुकी है. इस बार यह टूर्नामेंट श्रीलंका (Sri Lanka) और पाकिस्तान (Pakistan) में होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉरमेट में आयोजित किया जाएगा. सोमवार को बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप के लिए टीम का एलान कर दिया हैं.
टीम इंडिया 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सभी की नजरें होंगी. यह दोनों खिलाड़ी विरोधी टीमों से लोहा लेंगे. वहीं आपस में भी कुछ आंकड़ें हैं जिनको लेकर इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के बीच भी महा मुकाबला देखने को मिलेगा. Umesh Yadav Joins Essex County Club: काउंटी में खेलेंगे टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज उमेश यादव, एसेक्स ने आखिरी तीन मैचों के लिए किया अनुबंध
एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप में सबसे ज्यादा 29 छक्के लगाए हैं. एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले अन्य बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी हैं. शाहिद अफरीदी ने एशिया कप में 26 छक्के लगाए हैं. 23 छक्कों के साथ श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं.
18 छक्कों के चौथे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना हैं. 5वें नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. एमएस धोनी के बल्ले से 16 निकलें हैं. 15 छक्कों के साथ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली छठवें पायदान पर मौजूद हैं. इस सीजन में विराट कोहली के पास एमएस धोनी, सुरेश रैना समेत कई दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहेगा. रोहित शर्मा ने एशिया कप के वनडे फॉरमेट में 17 तो टी20 फॉरमेट में 12 छक्के लगाए हैं.
वनडे फॉरमेट में रोहित शर्मा ने बनाए 745 रन
एशिया कप के वनडे फॉरमेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 5वां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने 22 मैच में 745 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में पहले पायदान पर सनथ जयसूर्या हैं, जिन्होंने 25 मैच की 24 पारियों में 1,220 रन बनाए हैं. इस दौरान सनथ जयसूर्या के बल्ले से 3 अर्धशतक और 6 शतक निकलें हैं. इस लिस्ट सूची में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकार (1,075), तीसरे पर सचिन तेंदुलकर (971) और चौथे पर शोएब मलिक (786) हैं. इस बार रोहित शर्मा को सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने के लिए 227 रन बनाने होंगे.