रोहित शर्मा ने युवराज सिंह का दिया हुआ चैलेंज पूरा किया, देखें वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम में सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा ने रविवार यानि आज भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह द्वारा दिए गए चैलेंज को पूरा करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह बैट के हैंडल से गेंद को जंप करते हुए नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार यानि आज भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) द्वारा दिए गए चैलेंज को पूरा करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह बैट के हैंडल से गेंद को जंप करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के अंत में वह युवराज सिंह को उन्हें नॉमिनेट करने के लिए धन्यवाद कहते हैं. इसके बाद वह अपने साथी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को भी अपनी स्किल्स दिखाने के लिए चैलेंज करते हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह गेंद को बल्ले के किनारे से लगातार जंप कर रहे हैं. गेंद को जंप करने के दौरान उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा को टैग करते हुए ऐसा करने के लिए चैलेंज किया था.
यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने आंख पर पट्टी बांधकर युवराज सिंह को दिया अनोखा चैलेंज, देखें वीडियो
वीडियो में युवराज सिंह ने जहां सचिन और रोहित के लिए यह कार्य आसान बताया, वहीं हरभजन सिंह के लिए यह टास्क काफी टफ बताया था. उन्होंने कहा, 'सचिन के लिए यह आसान होगा. रोहित भी इसे पूरा कर लेंगे, लेकिन हरभजन के लिए यह आसान नहीं होने वाला है.
वहीं युवराज सिंह के इस ट्वीट पर हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया था कि, 'मुझे हल्के में मत लेना मिस्टर सिंह, मुझे चुनौती स्वीकार है.' बता दें कि युवराज ने भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट मैच खेलते हुए 1900 रन बनाए हैं, इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए 304 वनडे मैच खेलते हुए 8701 और T20 में 58 मैच खेलते हुए 1177 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने टीम के लिए गेंदबाजी में टेस्ट क्रिकेट में नौ, वनडे में 111 और T20 क्रिकेट में 28 विकेट लिए हैं.