Road To The Final: वर्ल्ड चैंपियन बनने से एक कदम दूर भारत, टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन; टीम इंडिया की जर्नी पर एक नजर

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच आज यानि की शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. दोनों ही टीमों ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और एक भी मैच नहीं हारा है

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

Road To The Final: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच आज यानि की शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. दोनों ही टीमों ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और एक भी मैच नहीं हारा है. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. जबकि साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को एक तरफा मैच में हराया. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच की उम्मीद है. ऐसे में आइये जानतें हैं टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर कैसा रहा. यह भी पढ़ें: IND vs SA T20 World Cup 2024 Final: आज बारबाडोस में 11 साल का लम्बा इंतजार खत्म करने उतरेगी टीम इंडिया, ट्रॉफी जीतने का बड़ा मौका

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम को पाकिस्तान, सह मेजबान अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा के साथ ग्रुप ए में रखा गया था. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज 6 जून को आयरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबला से किया था. इस मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया  था. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 16 ओवर में 97 रनों पर आयरलैंड टीम को ढेर कर दिया. जवाब में भारत ने 12.2 में लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह. बुमराह ने 3 ओवर में मात्र 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ थे मैच चुना गया.

हालांकि इसके बाद भारत के सामने पाकिस्तान की चुनौती थी. यह वह मैच था जिसका भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार था. मैच के पहले नासाउ की तेज पिच वाले मैदान पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी बताया जा रहा था. जो की देखने को मिला. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुवात कुछ खास नहीं रही. दूसरे ही ओवर में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नसीम शाह की बाहर जाती हुई गेंद पर अपना विकेट खो बैठे. इसके अगले ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर दिया.

हालांकि नंबर 4 बल्लेबाजी करने आए अक्सर पटेल ने 18 गेंदों पर 20 रन बनाकर ऋषभ पंत के साथ 39 रन की साझेदारी की. इस मैच में पंत ने 42(31) रनों के पारी खेली. हालांकि भारतीय टीम का और कोई भी बल्लेबाज भी नहीं चला और टीम 19 ओवर में 119 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन ही बन सकी. जसप्रीत बुमराह भारत की इस जीत के सूत्रधार रहे. बुमराह ने 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

इसके बाद भारत ने ग्रुप स्टेज के तीसरे मैच में सह मेजबान अमेरिका को 7 विकेट से हराया. जबकि भारत का ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ गीली ऑउटफीलड के चलते रद्द हो गया. इसी के साथ भारत ने अपने ग्रुप में टॉप करते हुए सुपर 8 राउंड में प्रवेश किया. टूर्नामेंट के दूसरे दौर में भारत को अफ़गानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप में रखा गया था. भारतीय टीम ने अमेरिका की तेज पिचों पर तीन विशेषज्ञ पेसरों को उपयोग किया. लेकिन वेस्टइंडीज पहुँचते ही अपने तुरुप के इक्के कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल किया. अफ़गानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ़ पहले दो मैचों में भारत के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया और एशियाई टीमों पर 47 रन और 50 रनों की जीत दर्ज की.

इसके बाद भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना था. इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने कंगारू टीम को 24 रनों से धुल चटाई. इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में भी एंट्री कर ली. सेमीफाइनल में रोहित एंड कंपनी ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर 2022 की हार का बदला ले लिया और फाइनल में जगह बना ली. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. जवाब में इंग्लिश टीम 103 रनों पर ढेर हो गई. अब भारत का सामना फाइनल में टूर्नामेंट में अपराजित रही दक्षिण अफ्रीका से है.

Share Now

\