Road Safety World Series 2021: इंडिया लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स (India Legends vs Sri Lanka Legends) के बीच रायपुर (Raipur) स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium) में खेले जा रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के फाइनल मुकाबले में इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए हैं. टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कठिन परिस्थितियों में 60 रन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली. युवराज ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 41 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और चार छक्के लगाए.
इंडिया लीजेंड्स के लिए युवराज सिंह के अलावा सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 12 गेंद में एक छक्का की मदद से 10, कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 23 गेंद में पांच चौके की मदद से 30, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने पांच गेंद में एक चौका की मदद से सात, यूसुफ पठान ने 36 गेंद में चार चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 62 और इरफान पठान ने तीन गेंद में एक छक्का की मदद से नाबाद आठ रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- Watch Video: युवराज सिंह ने शेयर किया इस प्यारी बच्ची का वीडियो, स्टेडियम में अकेली चिल्ला रही थी युवी युवी
श्रीलंका लीजेंड्स के लिए रंगना हेराथ, सनथ जयसूर्या, कौशल्या वीरत्ने और परवेज महारूफ ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. हेराथ ने जहां वीरेंद्र सहवाग को बोल्ड किया, वहीं महारूफ ने सचिन तेंदुलकर, जयसूर्या ने सुब्रमण्यम बद्रीनाथ और वीरत्ने ने युवराज सिंह को अपना शिकार बनाया.