RKW vs SMP TNPL 2025 Scorecard: त्रिची ग्रैंड चोलाज ने मदुरै पैंथर्स को 4 विकेट से हराया, सुरेश कुमार और राजकुमार ने की तूफानी बल्लेबाज़ी, यहां देखें मैच का फुल स्कोरकार्ड

त्रिची ग्रैंड चोलाज (RKW) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मदुरै पैंथर्स को 4 विकेट से मात दी. यह रोमांचक मुकाबला इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड पर खेला गया, जहां त्रिची की टीम ने 131 रनों का लक्ष्य 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. त्रिची ग्रैंड चोलाज के बल्लेबाज़ सुरेश कुमार को उनकी 44 रनों की मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Trichy Grand Cholas(Credit: X/@TNPremierLeague)

Ruby Trichy Warriors vs Madurai Panthers Match Scorecard: मदुरै पैंथर्स बनाम त्रिची ग्रैंड चोलस तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 का 23वा मुकाबला 25 जून(बुधवार) को तिरुनेल्वेली (Tirunelveli) स्थित इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड (Indian Cement Company Ground) में खेला गया. जिसमें त्रिची ग्रैंड चोलाज (RKW) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मदुरै पैंथर्स को 4 विकेट से मात दी. यह रोमांचक मुकाबला इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड पर खेला गया, जहां त्रिची की टीम ने 131 रनों का लक्ष्य 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. त्रिची ग्रैंड चोलाज के बल्लेबाज़ सुरेश कुमार को उनकी 44 रनों की मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आज खेला जाएगा रूबी त्रिची वोर्रियर्स बनाम मदुरै पैंथर्स का मुकाबला, यहां जानें कैसे उठाएं लाइव मैच का लुफ्त

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मदुरै पैंथर्स की शुरुआत बेहद धीमी रही. टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 131 रन बनाए. सरथ कुमार ने सबसे ज़्यादा नाबाद 37 रन (37 गेंद) बनाए, जबकि ओपनर अतीक उर रहमान ने 30 रन (32 गेंद) की पारी खेली. अंत में गुरजपनीत सिंह ने 7 गेंदों में 17 रन की तेज़तर्रार पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया. त्रिची ग्रैंड चोलाज की ओर से के ईश्वरन और पी सरवन कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा व एथिसयराज डेविडसन ने भी 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए.

137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिची ग्रैंड चोलाज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 22 रन तक 2 विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद सुरेश कुमार और आर राजकुमार ने शानदार बल्लेबाज़ी कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया. सुरेश कुमार ने 36 गेंदों में 44 रनों की जिम्मेदारी भरी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके लगाए. वहीं आर राजकुमार ने सिर्फ 15 गेंदों में नाबाद 37 रन ठोक दिए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. अंत में जाफर जमाल (नाबाद 17 रन) ने विजयी चौका लगाकर मैच को समाप्त किया. मदुरै की ओर से कार्तिक मेय्यप्पन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि गौतम थामरई कन्नन ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

Share Now

Tags

live cricket LIVE CRICKET SCORE Live Cricket Updates Madurai Panthers vs Trichy Grand Cholas Ruby Trichy Warriors vs Madurai Panthers Match Scorecard Siechem Madurai Panthers vs Trichy Grand Cholas Tamil Nadu Premier League Tamil Nadu Premier League 2025 Tamil Nadu Premier League 2025 Live Streaming Tamil Nadu Premier League 2025 Live Telecast Tamil Nadu Premier League Live Streaming Tamil Nadu Premier League Live Telecast TNPL TNPL 2025 TNPL 2025 Live Streaming TNPL 2025 Live Telecast TNPL Live streaming TNPL Live Telecast Trichy Grand Cholas vs Siechem Madurai Panthers टीएनपीएल टीएनपीएल 2025 टीएनपीएल 2025 लाइव टेलीकास्ट टीएनपीएल 2025 लाइव स्ट्रीमिंग टीएनपीएल लाइव टेलीकास्ट टीएनपीएल लाइव स्ट्रीमिंग तमिलनाडु प्रीमियर लीग तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 लाइव स्ट्रीमिंग तमिलनाडु प्रीमियर लीग लाइव स्ट्रीमिंग त्रिची ग्रैंड चोलस बनाम सीचेम मदुरै पैंथर्स मदुरै पैंथर्स बनाम त्रिची ग्रैंड चोलस रूबी त्रिची वारियर्स बनाम मदुरै पैंथर्स मैच स्कोरकार्ड लाइव क्रिकेट लाइव क्रिकेट अपडेट लाइव क्रिकेट स्कोर सीचेम मदुरै पैंथर्स बनाम डिंडीगुल ड्रेगन

\