Rishabh Pant In Test Cricket: सक्रिय भारतीय बल्लेबाजों में ऋषभ पंत इस मामले में सबसे आगे, पिछले 5 टेस्ट पारियों के आंकड़ों पर एक नजर
ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका (Dominica) के विंडसॉर पार्क (Windsor Park) में खेला जा रहा हैं. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) सायकल का आगाज भी कर रहीं हैं. डोमिनिका में टीम इंडिया 13 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेल रहा हैं. पिछली बार साल 2011 में इस मैदान पर मुकाबला ड्रॉ छूटा था. टीम इंडिया यहां अब तक एक ही मैच खेल पाई है. यह टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट हैं.

टेस्ट की पिछली 5 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सक्रिय भारतीय बल्लेबाज की बात करें तो ऋषभ पंत पहले पायदान पर हैं. युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछली 5 टेस्ट पारियों में 351 रन बनाए हैं. Yashasvi Jaiswal 50: डेब्यू मैच में यशस्वी जयसवाल ने जड़ा अर्धशतक, टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (284 रन) हैं. इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर अक्षर पटेल (264) हैं. वहीं, चौथे स्थान पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (203) और वॉशिंगटन सुंदर (203) तो 5वें स्थान पर शुभमन गिल (185) हैं.

रोहित शर्मा ने पिछली 5 टेस्ट पारियों में बनाए 117 रन

बता दें कि इस लिस्ट में छठे स्थान पर हनुमा विहारी (155), 7वें पायदान पर चेतेश्वर पुजारा (143), 8वें नंबर रोहित शर्मा (117) और 9वें स्थान रिद्धिमान साहा (106) हैं. 10वें स्थान पर हार्दिक पांड्या (100), 11वें पर रविंद्र जडेजा (87), 12वें पर पृथ्वी शॉ और रविचंद्रन अश्विन (86) हैं. इसके साथ ही 13वें स्थान पर सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (81), 14वें पायदान पर श्रेयस अय्यर (71) और 15वें नंबर पर शार्दुल ठाकुर (61) हैं. ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ 46, 93, 9 और इंग्लैंड के खिलाफ 146, 57 रनों की पारी खेली थीं.