Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जाते समय एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए. इसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं. यह हादसा रुड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में शुक्रवार तड़के हुआ. पंत दिल्ली से रूड़की जा रहे थे. इस हादसे के बाद उनकी कार में भीषण आग लग गई, बताया जा रहा है कि कार की खिड़की तोड़कर वो बाहर निकले. वह खुद गाड़ी चला रहे थे. भारतीय स्टार क्रिकेटर की कुछ फोटो भी सामने आई हैं जिसमें गंभीर चोटें दिखाई दे रही हैं.
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उनकी कार के एक्सीडेंट की तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं. उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.
क्रिकेटर ऋषभ पंत का भीषण कार हादसा। दिल्ल से रुड़की जा रहे थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर के पास कार पलट गई। इस हादसे में ऋषभ गंभीर रूप से घायल हैं। दिल्ली रेफर किया गया है।#RishabhPant #Breaking #BreakingNews #Uttarakhand #RoorkeeAccident #RishabhPantAccident pic.twitter.com/LiZzwWaZd1
— Rahul Parashar (@rahulpr041) December 30, 2022











QuickLY