पोंटिंग साहब भारत को लेक्चर देने से पहले अपने बल्लेबाजों को कुछ सिखाओ
टेस्ट मैच की मौजूदा स्थिति देखें को हार के बादल ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मंडरा रहे हैं. टीम इंडिया मजबूत पोजीशन में हैं. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 151 रन पर ऑल-आउट हो गई.
मेलबोर्न टेस्ट (Melbourne) में भारतीय गेंदबाजों ने खासकर जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने कहर बरपाया. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 151 रनों पर ही ढेर कर दिया. कप्तान कोहली ने दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी को सात विकेट के नुकसान पर 443 रनों पर घोषित कर दिया था. इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया 292 रन पीछे है और भारत के पास आस्ट्रेलिया को फॉलोऑन देने का मौका था, लेकिन मेहमान टीम ने ऐसा न करने का फैसला करते हुए अपनी दूसरी पारी खेलने का निर्णय लिया.
बता दें कि गुरुवार को पुजारा के शतक पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऐसी प्रतिक्रिया दी थी जो ज्यादातर भारतीय क्रिकेट फैन्स को पसंद नहीं आई होगी. पोंटिंग का मानना था कि चेतेश्वर पुजारा की 319 गेंद में 106 रन की धीमी पारी के कारण भारत को मेलबर्न टेस्ट में पराजय का सामना करना पड़ सकता है. पोंटिंग ने क्रिकेट डाट काम डाट एयू से कहा था‘‘ भारत अगर यह मैच जीतता है तो यह अच्छी पारी है लेकिन हो सकता है कि इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया को दो बार आउट करने का समय नहीं मिले. इससे उन्हें मैच गंवाना पड़ सकता है.’’
यह भी पढ़े: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, 39 साल पुराने रिकॉर्ड को किया अपने नाम
मगर टेस्ट मैच की मौजूदा स्थिति देखें तो हार के बादल ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मंडरा रहे हैं. टीम इंडिया मजबूत पोजीशन में हैं. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 151 रन पर ऑल-आउट हो गई. बड़ी बात ये है कि कोई भी कंगारू बल्लेबाज 25 रन तक नहीं बना पाया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस हैरिस और कप्तान टिम पेन ने सबसे ज्यादा 22-22 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 20 रनों का योगदान दिया. उस्मान ख्वाजा 21, शॉन मार्श 19, पैट कमिंस 17 रनों का योगदान दे सके.
ऐसे में पोंटिंग को पुजारा की पारी पर प्रतिक्रिया देने की जगह अपनी टीम के खिलाडियों को बल्लेबाजी के गुर सिखाने चाहिए.