RCB W vs MI W WPL 2025 Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग के सातवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का सातवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच 21 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
Royal Challengers Bengaluru Women vs Mumbai Indians Women 7th Match, WPL 2025 Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का सातवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच 21 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का यह तीसरा मैच है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला ने अपने शुरूआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. ऐसे में इस मैच में बेंगलुरु की टीम जीत की हैट्रिक दर्ज करने के इरादे उतरेगी. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने अब तक दो मैच खेला है. जिसमें एक में हार का सामना करना पड़ा है और एक में जीत दर्ज की है. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखें को मिलेगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी स्मृति मंधाना करेंगी. जबकि मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी.
यह भी पढें: Oman vs USA 1st T20 2025 Live Streaming: आज पहले टी20 में ओमान और अमेरिका के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
महिला प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच सातवां मुकाबला कब खेला जाएगा?
महिला प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच सातवां मुकाबला 21 फरवरी शुक्रवार को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.
महिला प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच सातवां मुकाबला कहां देखें?
महिला प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच छठवें मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस महिला: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर, नादिन डी क्लर्क, सजीवन सजना, शबनीम इस्माइल, जिन्तिमनी कलिता, एसैका इशाक
मुंबई इंडियंस महिला: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, एकता बिष्ट, जोशिता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह