Ashleigh Gardner New Record: एश्ले गार्डनर ने WPL 2025 के पहले मुकाबले में खेली धमाकेदार पारी, इस खास लिस्ट में दर्ज की अपना नाम
Ashleigh Gardner (Photo: X)

Gujarat Giants Women vs Royal Challengers Bengaluru Women, WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का पहला मैच गुजरात जायंट्स महिला और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया. यह बेंगलुरु की सीजन की पहली जीत थी. इस मैच में ऋचा घोष 27 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई. वहीं इस मैच में गुजरात जायंट्स की कप्तान एशले गार्डनर ने शानदार पारी खेली. लेकिन उनकी टीम मैच नहीं जीत पाई. एशले गार्डनर ने 37 गेंदों में 79 रनों की नाबाद धमाकेदार पारी खेली. जिसमें 3 चौके और 8 छक्के लगाई. यह मैच गुजरात भले ही हार गई हो लेकिन एशले गार्डनर ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की.

यह भी पढें: WPL 2025 Records: RCB-W बनाम GG-W विमेंस प्रीमियर लीग का ओपनिंग मुकाबला बना ऐतिहासिक, पहले ही दिन टूट गए ये बड़े रिकॉर्ड

दरअसल, एशले गार्डनर ने अपनी शानदार पारी के दौरान आठ छक्के लगाई. जो महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में किसी क्रिकेटर द्वारा संयुक्त रूप से सबसे अधिक छक्के हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सोफी डिवाइन ने टूर्नामेंट के 2023 के संस्करण में गुजरात के खिलाफ इतने ही छक्के लगाई थी. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शैफाली वर्मा हैं. जिन्होंने एक पारी में पांच छक्के लगाई हैं.

डब्ल्यूपीएल में एक पारी में सर्वाधिक छक्के:

खिलाड़ी रन प्रतिद्वंद्वी छक्के
ऐश गार्डनर 79 आरसीबी 8
सोफी डिवाइन 99 जीजी 8
शेफाली वर्मा 76 जीजी 5
एलीस पेरी 67 डीसी 5
ऐलिस कैप्सी 38 एमआई 5
शेफाली वर्मा 71 जीजी 5
हरमनप्रीत कौर 95 जीजी 5

 

इस मैच में एशले गार्डनर उस समय क्रीज पर आईं जब गुजरात का स्कोर 41/2 था. शुरुआत में उन्हें जमने में थोड़ा समय लगा. लेकिन मूनी के आउट हो जाने के बाद गार्डनर ने आक्रमण शुरू किया और टूर्नामेंट में गुजरात के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया.

उनकी शानदार पारी की बदौलत गुजरात ने पहली पारी में 201/5 रन बनाए. यह टूर्नामेंट में उनका संयुक्त उच्चतम स्कोर है. उन्होंने टूर्नामेंट के 2023 संस्करण में आरसीबी के खिलाफ 201/7 का स्कोर बनाया था. उस मैच में सोफी डंकले और हरलीन देओल ने एक-एक अर्धशतक बनाया था.