RCB vs SRH, IPL 2020: देवदूत और डिविलियर्स का शानदार अर्धशतक, बेंगलोर ने हैदराबाद को दिया 164 रनों का लक्ष्य

देवदूत पडिकल और अब्राहम डिविलियर्स के अर्धशतकों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी आईपीएल के 13वें सीजन के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर ने 20 ओवरो में पांच विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया.

अब्राहम डिविलियर्स (Photo Credits: IANS)

दुबई. देवदूत पडिकल (Devdutt Padikkal) और अब्राहम डिविलियर्स (Ab De Villiers) के अर्धशतकों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने सोमवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी आईपीएल के 13वें (Indian Premier League) सीजन के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर ने 20 ओवरो में पांच विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया.

बेंगलोर के लिए पडिकल ने 42 गेंदों पर आठ चौके की मदद से 56, डिविलियर्स ने 30 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 51 और एरॉन फिंच ने 29 रन बनाए. डिविलियर्स का आईपीएल में यह 34वां अर्धशतक है. यह भी पढ़ें-RCB vs SRH, IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता, डेविड वार्नर ने चुनी गेंदबाजी

IPL का ट्वीट-

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से टी. नटराजन, विजय शंकर और अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट लिए.

Share Now

\