RCB vs SRH 52nd IPL Match 2020: शारजाह में David Warner ने जीता टॉस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को मिला पहले बल्लेबाजी करने का मौका

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के एक दुसरे अहम मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है. इस रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मुकाबला शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला रहा है.

विराट कोहली और डेविड वार्नर (Photo Credits-Twitter)

RCB vs SRH 52nd IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के एक दुसरे अहम मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है. इस रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मुकाबला शारजाह (Sharjah) स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला रहा है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

आज के मुकाबले में अगर बैंगलोर की टीम हैदराबाद के खिलाफ जीत पाने में कामयाब होती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं बात करें हैदराबाद की तो उनके लिए आज का मुकाबला 'करो या मरो' का है. बात करें आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अबतक दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो बैंगलोर की टीम अपने 12 मुकाबलों के बाद सात जीत और पांच हार के साथ 14 (+0.048) अंक लेकर अंकतालिका में दुसरे स्थान पर स्थित है, वहीं हैदराबाद की टीम अपने 12 मुकाबलों में पांच जीत और सात हार के बाद 10 (+0.396) अंक लेकर अंकतालिका में सातवें स्थान पर स्थित है.

यह भी पढ़ें- KXIP vs RR 50th IPL Match 2020: जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बेन स्टोक्स ने मंदीप सिंह का पकड़ा हैरतअंगेज कैच, साथी खिलाड़ी भी देखकर रह गए हैरान

टीमें इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: जोश फिलिपे, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मौरिस, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज,  नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, शहबाज नदीम, संदीप शर्मा और टी. नटराजन.

Share Now

\