RCB vs RR 16th IPL Match 2021: आईपीएल 2021 का 16वां मुकाबला आज मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए इस सीजन की अपनी लगातार चौथी सफलता प्राप्त की. मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल में सबसे पहले छह हजार रन बनाने के आंकड़े को छुआ. कोहली ने अपनी इस खास उपलब्धि को अपनी नन्हीं बेटी को समर्पित किया है.
बता दें विराट कोहली के नन्हीं बेटी का नाम वामिका कोहली (Vamika Kohli) है. कोहली ने अपनी बेटी के जन्म के वक्त क्रिकेट के मैदान से कुछ समय के लिए छुट्टियां ली थी. कोहली के पिता बनने की खबर सर्वप्रथम उनकी पत्नीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने दिया. शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट करते हुए बताया, 'हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं.'
Kohli becomes the first player to score 6000 runs in IPL and dedicating his achievement to his baby girl. Beautiful to see😍 🙌#RCBvRR #Kohli #PlayBold pic.twitter.com/GLxF5odWPG
— Cricbuzz (@cricfuzz07) April 22, 2021
यह भी पढ़ें- RCB vs RR 16th IPL Match 2021: देवदत्त पडिकल का नाबाद शतक, बैंगलौर ने राजस्थान को 10 विकेट से हराया
बात करें विराट कोहली के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 196 मैच खेलते हुए 188 पारियों में 38.35 की एवरेज से 6021 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम पांच शतक और 40 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में इतने ही मुकाबलों के 26 पारियों में चार विकेट चटकाए हैं.