Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings TATA IPL 2025 34th Match Toss Update And Live Scorecard: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 34वां मुकाबला आज यानी 18 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों ही टीमों का अब तक इस सीजन मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन में आरसीबी की अगुवाई रजत पाटीदार (Rajat Patidar) कर रहे हैं. जबकि, पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधों पर हैं. दोनों ही टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 8-8 अंकों के साथ टॉप-4 में हैं. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के इस मुकाबले में दोनों टीमें इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं. बारिश की वजह से 14-14 ओवर का मैच खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS, TATA IPL 2025 34th Match Toss Delayed Due To Rain: बारिश के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के मुकाबले में टॉस में देरी, लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहिए
पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
Punjab Kings have won the toss and decided to field vs Royal Challengers Bengaluru in the 14-over match
PBKS: Stoinis replaces the out-of-form Maxwell; Brar also comes in
RCB: Patidar says they have the same team#IPL2025 #RCBvPBKS LIVE:https://t.co/8mWj2Lkyf3
— TOI Sports (@toisports) April 18, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
RCB (Starting XI): Phil Salt 🏴, Virat Kohli, Rajat Patidar (c), Liam Livingstone 🏴, Jitesh Sharma (wk), Tim David 🇦🇺, Krunal Pandya, Bhuvneshwar Kumar, Josh Hazlewood 🇦🇺, Suyash Sharma, Yash Dayal#IPL2025 #RCBvPBKS #RCB
— Circle of Cricket (@circleofcricket) April 18, 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल.
RCB XI: Salt, Kohli, Patidar, Livingstone, Jitesh, David, Krunal, Bhuvneshwar, Hazlewood, Suyash, Dayal
PBKS XI: Priyansh, Wadhera, Iyer, Shashank, Inglis, Stoinis, Jansen, Harpreet, Bartlett, Arshdeep, Chahal#IPL2025 #RCBvPBKS LIVE:https://t.co/8mWj2Lkyf3
— TOI Sports (@toisports) April 18, 2025
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के मैच का स्कोरकार्ड
आईपीएल 2025 में अबतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने छह मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी की टीम ने चार मैच जीते और दो मुकाबले गंवाए हैं और वो 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर हैं. वहीं पंजाब किंग्स का हाल भी कुछ इसी तरह का है. पंजाब किंग्स ने भी अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं. ऐसे में एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है.













QuickLY